Akanksha Dubey Death: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के 7 दिन बीतने के बाद भी इस मामले में आरोपी भोजपुरी गायक समर सिंह व उसके भाई संजय सिंह पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली पर परिजनों सवाल किया है। दिवंगत एक्ट्रेस की मां मधु दुबे ने वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से मुलाकात कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया। आकांक्षा की मां ने कहा कि इस मामले में सारनाथ पुलिस ढिलाई बरत रही है जिससे आकांक्षा को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले खुलेआम घूम रहे हैं।
पुलिस ने इस मामले में समर सिंह को 24 घंटे में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन 7 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। उन्होंने इस मामले में होटल के मैनेजर की भी भूमिका संदिग्ध बताते हुए उसे भी गिरफ्तार करने की मांग की। एक्ट्रेस की मां ने कहा कि फुटेज में आकांक्षा के साथ दिख रहे संदीप सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया। पुलिस कमिश्नर ने आरोपियों की गिरफ्तारी आश्वासन दिया है।
मधु दुबे ने बताया कि आकांक्षा को न्याय दिलाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का दरवाजा खटखटायेंगी। सीएम योगी कहते हैं कि उनके राज्य में बहू- बेटियां सुरक्षित हैं और अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलता है, ऐसे में बुलडोजर बाबा से ही न्याय की आस है। वहीं इस मामले में वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। कई पुलिस टीमें विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है।
अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मिला था। जिसके बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था। वहीं इस मामले में एक्ट्रेस के परिजनों ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसके भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनों का कहना है कि आकांक्षा की हत्या इन लोगों ने की है। वहीं पुलिस पर सवाल खड़ा करते हुए मां मधु दुबे का कहना है कि पुलिस इस मामले में ढीलाई कर रही है।
यह भी पढ़ें- IPL 2023: LSG vs DC मैच देखेंगे सीएम योगी, शाम 7.30 बजे इकाना स्टेडियम में होगा मुकाबला