होम / Akhilesh Angry with Priyanka’s Activism : प्रियंका की सक्रियता से अखिलेश नाराज, कांग्रेस प्रत्याशियों को हराने की अपील

Akhilesh Angry with Priyanka’s Activism : प्रियंका की सक्रियता से अखिलेश नाराज, कांग्रेस प्रत्याशियों को हराने की अपील

• LAST UPDATED : December 4, 2021

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

Akhilesh Angry with Priyanka’s Activism : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जहां राज्य में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। वहीं वह अपनी जनसभाओं में बीजेपी के साथ ही कांग्रेस को भी निशाना बना रहे हैं। फिलहाल अखिलेश यादव ने राज्य में होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस की जीत पर भविष्यवाणी की है। अखिलेश यादव का कहना है कि राज्य में कांग्रेस सिफर में सिमट जाएगी। जबकि राज्य में 2017 का चुनाव कांग्रेस और समाजावादी पार्टी ने मिलकर लड़ा था। अपनी सभाओं में वे कांग्रेस को हराने की भी अपील कर रहे हैं।

पूर्वांचल से लेकर बुंदेलखंड तक रथयात्रा (Akhilesh Angry with Priyanka’s Activism)

अखिलेश यादव राज्य के दौरे पर हैं और पूर्वांचल से लेकर बुंदेलखंड तक अपनी विजय रथ यात्रा निकाल रहे हैं। वहीं शुक्रवार को झांसी में समाजवादी विजय रथ यात्रा निकाली और बीजेपी पर कई हमले किए और इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को लेकर भविष्यवाणियां भी कीं। अखिलेश ने दावा किया कि कांग्रेस की हालत राज्य में काफी खराब है और इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिलेगी और वह सिफर में सिमट जाएगी।

प्रियंका की सक्रियता को लेकर नाराज हैं अखिलेश (Akhilesh Angry with Priyanka’s Activism)

अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे कांग्रेस पार्टी की भूमिका नहीं पता है और जनता उन्हें चुनाव में नकार देगी और उनकी गिनती शून्य तक सिमट सकती है। कहा जा रहा है कि राज्य में कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की सक्रियता को लेकर अखिलेश नाराज बताए जा रहे हैं। क्योंकि कई मौके पर प्रियंका ने मजबूत विपक्ष की भूमिका को निभाते हुए समाजवादी पार्टी की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। वहीं कहा जा रहा है कि राज्य में कांग्रेस के मजबूत होने से एसपी को ही नुकसान होगा।

(Akhilesh Angry with Priyanka’s Activism)

Also Read : Kangana Ranaut Reached Mathura :मथुरा पहुंची कंगना रनौत, किए बांके बिहारी के दर्शन

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox