लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज राजधानी लखनऊ में प्रेस वार्ता की. पूर्व सीएम ने तमाम मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश वाराणसी में टेंट निर्माण को लेकर और गंगा की सफाई को लेकर सरकार को घेरा.
पूर्व सीएम ने कहा कि “समय समय पर अखबारों में पढ़ने को मिलता है कि अभी तक प्रयास हुए, मां गंगा अब तक साफ नहीं हुई. जब तक उसकी सहायक नदियां, जुड़ने वाले नालों की गंदगी नहीं ख़त्म होगी तब तक गंगा साफ नहीं हो सकती। हजारों करोड़ रुपया साफ हो गया लेकिन नदियां साफ नहीं हुई.”
समय समय पर अखबारों में पढ़ने को मिलता है कि अभी तक प्रयास हुए, मां गंगा अब तक साफ नहीं हुई। जब तक उसकी सहायक नदियां, जुड़ने वाले नालों की गंदगी नहीं ख़त्म होगी तब तक गंगा साफ नहीं हो सकती। हजारों करोड़ रुपया साफ हो गया लेकिन नदियां साफ नहीं हुई।
-श्री अखिलेश यादव जी, प्रेसवार्ता pic.twitter.com/GVvuAFqZlf
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 12, 2023
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर देश प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और स्वामी जी को नमन किया. अखिलेश ने कहा कि ” स्वामी विवेकानंद जी को याद करते हुए विवेकानंद जयंती की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।” अखिलेष के साथ इस पीसी में उपस्थित सभी नेताओं ने स्वामी विवेकानंद की जयंती की शुभकामनाएं दी.
प्रयागराज को लेकर कही ये बात
पूर्व सीएम ने नाविक और प्रयागराज को लेकर कहा कि “संगम में जब नाव पर बैठा तो मैंने कहा कि सरकार ने बहुत अच्छी नाव खरीद ली तभी एक कर्मचारी ने कहा ये वही नाव है जो आपने खरीदी थी. वहां लोग वैराग्य और पूजा पाठ के लिए आते हैं. BJP वहां पैसा कमाने की व्यवस्था बना रही है. निषाद समाज को वहां क्या लाभ मिलने जा रहा है?”
इंवेस्टमेंट को लेकर कही ये बात
प्रदेश में होने वाले इंवेस्टमेंट को लेकर अखिलेश ने सरकार पर तंज कसा. सपा प्रमुख ने कहा कि “कन्नौज में कारोबारियों ने जो अपने आप से काम शुरू किए उसे भी सरकार ने अपने इन्वेस्टमेंट का पार्ट बना दिया कहीं ऐसा तो नहीं दुनिया से इन्हें इन्वेस्टमेंट ना मिल रहा हो.”
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस पीसी में सरकार पर जमकर हमला बोला वही सरकार से तमाम सवाल किए. अखिलेश की इस पीसी में सपा के तमाम नेता उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- Lucknow: राजधानी में 10 फरवरी धारा 144 लागू, इस कारण प्रशासन ने लिया फैसला