वाराणसी: वाराणसी में आज तड़के सुबह लग्जरी गंगा विलास क्रूज पहुंची. ये क्रूज दुनिया की सबसे बड़ी क्रूज है. ये एमवी क्रूज विगत 22 दिसंबर को कोलकता से रवाना हुई थी. वाराणसी से पीएम मोदी इसे वर्चुअली हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. जिसके बाद ये क्रूज 51 दिनो की यात्रा के लिए रवाना होगी. वाराणसी से चलकर ये क्रूज बंग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ जाएगी. इस क्रूज में तमाम आधुनिक सुख सुविधाएं मिलेंगी.
अब क्या भाजपा नाविकों का रोज़गार भी छीनेगी। भाजपा की धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल बनाकर पैसे कमाने की नीति निंदनीय है। पूरी दुनिया से लोग काशी का आध्यात्मिक वैभव अनुभूत करने आते है; विलास-विहार के लिए नहीं। भाजपा बाहरी चकाचौंध से असल मुद्दों के अंधेरों को अब और नहीं ढक पायेगी। pic.twitter.com/7HbHL1ri5f
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 11, 2023
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने इस क्रूज को लेकर सरकार को घेरा है. सपा प्रमुख ने नाविकों के जीविका का मुद्दा उठाते हुए ट्वीट किया है कि “अब क्या भाजपा नाविकों का रोज़गार भी छीनेगी. भाजपा की धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल बनाकर पैसे कमाने की नीति निंदनीय है. पूरी दुनिया से लोग काशी का आध्यात्मिक वैभव अनुभूत करने आते है; विलास-विहार के लिए नहीं. भाजपा बाहरी चकाचौंध से असल मुद्दों के अंधेरों को अब और नहीं ढक पायेगी.”
एमवी क्रूज में तमाम सुविधा मिलेंगी. इस क्रूज में खाना पीना मौज मस्ती समेत अन्य कई सुविधाएं होंगी जो कि लोगों को अपने ओर आकर्षित करेंगी. ये क्रूज दुनिया में सबसे लंबी रिवर यात्रा करने वाली होगी. इसकी कुल यात्रा तकरीबन 4000 किलोमीटर की होगी. आपको बता दें ये क्रूज वाराणसी के रामनगर बंदरगाह पर पहुंची थी.
ये भी पढ़ें- कोलकता से वाराणसी पहुंचा लग्जरी क्रूज, 13 जनवरी को वर्चुअली झंडी दिखाकर PM Modi करेंगे रवाना, असाम तक की हो सकेगी सैर