इंडिया न्यूज, जौनपुर।
Akhilesh Yadav’s Attack on Yogi : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव समाजवादी विजय रथ लेकर मंगलवार को जौनपुर पहुंचे। इस दौरान अखिलेश ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी लाल रंग के मायने नहीं समझती। चूंकि ये रंग भावनाओं का होता है। ऐसे में उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी जनता के साथ मिलकर बीजेपी को प्रदेश और देश की सत्ता से उखाड़ फेकेगी। (Akhilesh Yadav’s Attack on Yogi)
साथ ही कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा 400 सीटें जीतेगी। अखिलेश ने गंगा नदी के गंदा होने का दावा करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि योगी ने गंगा नदी में डुबकी इसलिए नहीं लगाई क्योंकि वह जानते हैं कि गंगा नदी गंदी है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने गंगा की सफाई पर करोड़ों खर्च किए हैं, लेकिन सीएम योगी को पता है कि गंगा में गंदगी है, इसलिए उन्होंने उसमें डुबकी नहीं लगाई।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल वाराणसी के ललिता घाट पर जाकर गंगा में डुबकी लगाई थी। वहां वह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने पहुंचे थे। पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। पीएम के दौरे पर भी अखिलेश ने बयान दिया था, जिसपर विवाद हो गया था। पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर अखिलेश ने कहा था कि आखिरी समय में वहीं पर रहा जाता है। (Akhilesh Yadav’s Attack on Yogi)
बीजेपी नेताओं ने अखिलेश के बयान को शर्मनाक बताकर उनको घेरा था। बीजेपी ने कहा था कि इस तरह प्रधानमंत्री के लिए मृत्यु की इच्छा जताना अखिलेश की विकृत मानसिकता को दर्शाता है। आगे कहा गया था कि चुनाव में दिख रही हार से बौखलाए अखिलेश अपना संतुलन खो बैठे हैं। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आज मंगलवार को यूपी के जौनपुर में हैं। वहां वह समाजवादी विजय यात्रा निकाल रहे हैं।
(Akhilesh Yadav’s Attack on Yogi)