लखनऊ: आज तड़के सुबह महंगाई का झटका लोगों को लगा है। एलपीजी के दामों में बढ़ोत्तरी से लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। गैस कंपनियों ने एलपीजी के दामों नें बढ़ोत्तरी की है, घरेलु एलपीजी के दामों में 50 रूपए तो वहीं कॉमर्शियल एलपीजी में 350 रूपए प्रति सिलिंडर की बढ़ोत्तरी की गई है। इससे आम लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा है।
होली जैसे मुख्य त्यौहार से पहले बढ़े हुए दामों ने लोगों की टेंशन को बढ़ा दिया है। एलपीजी के बढ़े दामों को लेकर सपा ने सरकार पर प्रहार किया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए सरकार पर हमला बोला है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला है। सरकार पर हमलावर होते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट किया और बढ़े हुए एलपीजी के दामों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ” भाजपा घरेलू व कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाकर खाने पर अप्रत्यक्ष कर लगा रही है।”
उन्होंने लिखा कि “कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से हर तरह का उत्पादन महँगा होगा, लागत बढ़ेगी तो उत्पादों के दाम भी बढ़ेंगे। जो नौकरीपेशा बच्चे बाहर से मंगाए टिफ़िन और खाने पर निर्भर करते हैं, ये उनकी जेब पर भी डाका है।”
एलपीजी के बढ़े दामों से लोगों के जेब पर सीधा असर पड़ा है। कॉमर्शियल के साथ साथ घरेलु सिलिंडर पर भी महंगाई का बम फूटा है जिससे होली की त्यौहार फीका रहने की उम्मीद है। लोगों का कहना है कि इस समय पर सिलिंडर के दामों में हुए इजाफा से होली का रंग फीका नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें- UP Politics: सदन में अखिलेश की कुर्सी खाली देख सीएम का तंज, कहा- ‘या तो भाग लो या…