इंडिया न्यूज, Uttar Pradesh News : यूपी में जुमे की नमाज को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। कहा कि पुलिस धर्म गुरुओं से बात भी कर रही है और अराजक तत्वों पर नजर भी रख रही है। कोई भी गड़बड़ी होने पर पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर में हुई हिंसा न सिर्फ पूरे कानपुर बल्कि दूसरे शहरों में भी फैल सकती थी। दंगाई ने पत्थरबाजी समेत लूटपाट की थी। इसमें पुलिस कर्मी भी घायल हो गए थे। दंगाई गलियों में घुसे तो उन्हें भी डेढ़ घंटे के अंदर काबू कर लिया गया। अगर पुलिस आयुक्त प्रणाली कानपुर नगर में लागू न होती तो दंगे को काबू करने में परेशानी हो सकती थी।
यह भी पढ़ेंः बिहार में पिता ने बेटे का शव पाने को मांगी भीख, अस्पताल कर्मियों ने शव देने को मांगें 50 हजार
Connect With Us : Twitter | Facebook