Aligarh: आज के आधुनिक युग में भी तरह-तरह के प्रकृति के नए नए अवतार सामने आते हैं। कुछ लोग इसे देवी चमत्कार के नाम से पुकारते हैं तो कुछ लोग इसे प्रकृति के नए अवतार के रूप में पहचानते हैं। आज एक नीम के पेड़ से दूध निकलने की बात जैसे गांव में फेली तो आसपास के गांव के लोग भी नीम की परिक्रमा के लिए दौड़ पड़े आसपास के ग्रामीणों के द्वारा इसे दैवीय चमत्कार माना है जिसको लेकर नीम के पेड़ की पूजा-अर्चना शुरू हो गई है।
मामला जिला अलीगढ़ तहसील इगलास के गांव करथला का है। जहां बंटी चौधरी देर शाम अपने घर से मंदिर की लाइट जलाने के लिए आए हुए थे तभी अचानक नीम के पेड़ से दूध टपकता हुआ नजर आया। इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा देखा तो सभी लोग नीम से निकलने वाले दूध को अपने बर्तनों में ले जाने लगे कुछ लोगों के द्वारा इसे दैवीय चमत्कार बताया है। तो वहीं कुछ लोगों ने मंदिर पर स्थित पेड़ की परिक्रमा शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है यहां शिव जी का मंदिर है जिसमें शिव का परिवार बसा हुआ है मंदिर के बाहर जो नीम स्थित है देवी चमत्कार के कारण नीम से दूध निकल रहा है। ग्रामीणों के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया यह प्रभु की लीला है। जिसके कारण नीम से दूध निकल रहा है। करीब 70 साल पुराने मंदिर के बाहर लगे नीम से दूध निकलने की बात आसपास के गांव में पता चली तो आसपास के ग्रामीणों के लोग भी नीम से दूध लेने की होड़ में जुटने लगे आसपास के ग्रामीणों के द्वारा मंदिर पर पूजा अर्चना शुरू करते हुए कीर्तन शुरू कर दिया है साथ ही नीम के पेड़ की खूब परिक्रमा की जा रही है।