इंडिया न्यूज, Chandigarh News : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को चंडीगढ़ में दिवगंत पंजाबी गायक और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिजनों को ढ़ांढस बंधाते हुए गायक के मर्डर की उच्च स्तरीय जांच करवाकर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। बता दें रविवार को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला पर दिनदहाड़े कई राउंड फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी।
यह भी पढ़ेंः सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पुलिस रिमांड पर गैंगस्टर लॉरेंस ने खोले कई राज
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्यासे एक दिन पहले पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा में कटौती कर दी थी। इससे पंजाब सरकार का जमकर विरोध हुआ था। शुक्रवार को विरोध के बीच पंजाब सीएम भगवंत मान सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से उनके मनसा स्थित आवास पर मिले। साथ ही परिजनों को ढ़ांढस बंधाया। वहीं, पंजाब के एक भाजपा नेता ने मूस वाला की हत्या की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
यह भी पढ़ेंः हापुड़ में बॉयलर फटने से आठ मजदूरों की मौत, 20 झुलसे