(Uttar Pradesh)यूपी के अमरोहा के रहरा थानाक्षेत्र में बीते दिन सांड के हमले से एक व्यक्ति की जान चली गई। वहीं मृत किसान का शव रखकर अलीगढ़ मार्ग पर ग्रामीणों ने जाम कर दिया। साथ ही जमकर हंगामा भी किया। वहीं मुआवजा देने और छुट्टा घूम रहे पशुओं को पकड़वाने की अपनी मांग रखी। घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और आक्रोशित ग्रामिणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
ग्रामीणों का बोला कि मृत को मुआवजा दिया जाए और छुट्टा घूम रहे पशुओं को पकड़वाया जाए। वहीं अधिकारियों के बुलाने की भी मांग कर रहे थे। जाम और हंगामे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल लोगों को समझाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही मामले में कानूनी कार्रवाई होगी।