इंडिया न्यूज, मुरादाबाद।
Announcement of Reward of 11 Lakhs for the One who Shoeed Rizvi : आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) मुरादाबाद के महानगर अध्यक्ष वकी रशीद ने वसीम रिजवी को जूता मारने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है। विवादित बयान का वीडियो वायरल होने से खलबली मच गई है। उनका बयान इस वक्त चर्चा में है।
महानगर अध्यक्ष वकी रशीद ने कहा कि वसीम रिजवी साजिश के तहत हिंदू-मुस्लिम फसाद कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वसीम के पाकिस्तानी एजेंट होने का भी अंदेशा है, ऐसे में पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। महानगर अध्यक्ष ने शक जताते हुए कहा कि कहीं यह आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कोई नई चाल तो नहीं है। चुनाव में ध्रुवीकरण की साजिश रची जा रही है। (Announcement of Reward of 11 Lakhs for the One who Shoeed Rizvi)
उन्होंने कहा रिजवी के खिलाफ कई जगह आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं। इससे बचने के लिए विवादित बयानबाजी हो रही है। उन्होंने कहा कि जो शख्स इस्लाम धर्म का नहीं हुआ वह हिंदू धर्म का क्या होगा।
(Announcement of Reward of 11 Lakhs for the One who Shoeed Rizvi)