लखनऊ: समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ट्विटर हैंडल के एडमिन मनीष जगन अग्रवाल को पुलिस ने जांच के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद सपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. सपा के कार्यकर्ताओं के उग्र प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. सपा ट्विटर हैंडल के एडमिन की गिरफ्तारी के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव पुलिस मुख्याल पहुंचे. जहां पर उन्होंने पुलिस के तमाम अधिकारियों से मुलाकात की.
उत्तर प्रदेश एडीजी एलओ आलोक कुमार ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे लोगों की सारी वीडियो और फोटो हमारे पास हैं जिसको देखा जा रहा है. जिन भी लोगों ने कानून के दायरे से बाहर जाकर प्रदर्शन किया होगा या कानून न मामने का काम किया होगा उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सभी वीडियोज और फोटोज की जांच की जा रही है.
He (Akhilesh Yadav ) did have tea later in the presence of officials. Everyone behaved well with him. All senior officials were here. He was listened to and he was explained everything. He left after being satisfied with all of it: Prashant Kumar, ADG Law & Order, Uttar Pradesh https://t.co/PqY0pGnk5W pic.twitter.com/jr9CJAutgc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 8, 2023
यूपी के एडीजी एलओ ने बताया कि जिस दौरान अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे उस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने अखिलेश यादव की बात सुनी. आपको बता दें कि जिस समय सपा प्रमुख मुख्यालय पहुंचे थे उस समय सपा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट किया और लिखा कि मुख्यालय में कोई मौजूद नही था.
All videos are available with us in this regard, local officers were also present there. Action will be taken as per law: Prashant Kumar, ADG Law & Order, Uttar Pradesh https://t.co/IHRfbjMUBm pic.twitter.com/PkNAc9dA03
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 8, 2023
एडीजी एलओ ने प्रेस वार्ता में बताया कि ये कोई नया मामला नही है. सपा के मीडिया सेल ट्विटर एकाउंट के खिलाफ नवंबर से ही शिकायतें मिल रहीं थी. जांच कर पुलिस ने कार्यवाई की. पूरी जांच के बाद ही लखनऊ पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई की. आपको बता दें कि इस ट्विटर अकाउंच के खिलाफ तमाम FIR दर्ज की गई हैं.
अखिलेश के चाय वाले बयान पर एडीजी एलओ ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों की मौजूदगी में चाय भी पी. सभी ने उनके साथ अच्छा व्यवहार किया और उन्होंने भी सभी के साथ अच्छा व्यवहार किया. तमाम वरिष्ठ अधिकारी यहां मौजूद थे. अखिलेश यादव की बात सुनी गई और उन्हें सब कुछ समझाया गया.
ये भी पढ़ें- Lucknow: सपा मीडिया सेल ट्विटर हैंडल के एडमिन गिरफ्तार, सपाईयों ने जमकर किया हंगामा