Basic Education: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था कैसे ठीक हो और कैसे समय पर कोर्स पूरा किया जा सके इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग काम कर रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग इस बार परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को समय पर किताबे उपलब्ध कराने की तैयारी मे है। परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2023-24 शुरू होने से पहले ही सभी छात्रों को किताबें और कार्य पुस्तकें दे दी जाएंगी। जानकारी के अनुसार इस बार फरवरी में ही विद्यालयों को किताबें भेजनी शुरू कर दी गई है।
बीते साल किताबों के वितरण में भारी लापरवाही सामने आयी थी। स्थिति ये थी कि कई विद्यालयों तक किताबे पहुंची ही नही, बिना किताबों के ही बच्चों को स्कूल जाना पड़ा था। इस वर्ष महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी जिलों में फरवरी तक किताबें पहुंचाने का लक्ष्य दिया है।
अप्रैल से स्कूलों में नया सत्र शुरू होता है ऐसे में मार्च खत्म होते होते ही सभी विद्यालयों तक किताब पहुंचाई जाएंगी जिससे सत्र की शुरुआत में किसी प्रकार की कोई बाधा न आए। किताबों को जल्द स्कूलो तक पहुंचाया जाए इसके लिए टीम का गठन किया गया है। जिला समिति से जांच टीम गठित करा कर किताबें आते ही प्रक्रिया पूरी कराने को कहा गया है। पाठ पुस्तक अधिकारी ने बताया कि सभी जिलों के विशेष अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह जिला समिति का जल्द से जल्द गठन करा लें।
जैसे ही किताबें जिले में पहुंचें व उनकी प्रूफ्र रिडिंग करवा कर वितरण की पूरी प्रक्रिया में 7 दिन से अधिक समय नहीं लगना चाहिए। पहले चरण में प्रदेश के 20 जिलों में किताबें भेज दी गई हैं। गौर हो कि इस साल सत्र की शुरुआत में छात्रों के हाथों में किताबे होंगी। सरकार की मंशा है कि किसी भी परिस्थिति में छात्रों को नए सत्र में किताबों के लिए इंतजार नहीं करना पड़े। आपको बता दें कि खंड शिक्षा अधिकारियों को वितरण सम्बंधी निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
लखनऊ को मिली 1.89 लाख किताबें
राजधानी लखनऊ के बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि जनपद में कक्षा 1 से 8 की कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या करीब दो लाख है। इन्हें करीब 17 लाख किताबें एवं कार्य पुस्तिकाएं वितरित की जानी हैं। अप्रैल से शुरू होने वाले सत्र के लिए विभाग की ओर से 1।89 लाख किताबें मिल गई हैं। इनमें वाटिका, फुलवारी, इंग्लिश रीडर, हमारा इतिहास नागरिक जीवन, भारत की महान विभूतियां, गणित ज्ञान समेत दूसरी किताबें शामिल हैं।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…