Asad Ahmed Encounter: अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को पुलिस झांसी में मार गिराया। दोनों उमेश पाल हत्याकांड में वांछित था। दोनों को पुलिस झांसी में मार गिराया। जिस दौरान कोर्ट मे पेशी के लिए अतीक मौजूद था उसी वक्त ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए असद और शटर गुलाम को मार गिराया। इस कार्रवाई की सीएम योगी ने तारीफ की है। सीएम ने UP STF की सराहना की। अमिताभ यश और उनके अधिकारियों की सराहना की। पूरे मामले की रिपोर्ट सीएम को प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने सौंपी है।
वहीं बीजेपी के नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि पुलिस और एसटीएफ अपना काम कर रही है। हमने पहले भी कहा है कि कानून के आधार पर ठोस कार्रवाई करेंगे। यह कार्रवाई भी संविधान के तहत है। उल्लेखनीय है कि सीएम ने विधानसभा सत्र के दौरान कहा था कि माफिया को मिट्टी मे मिला दिया जाएगा।
एसटीएफ ने गुलाम को और अतीक के बेटे असद अहमद को मार गिराया। इस पूरे कार्रवाई को लेकर यूपी पुलिस ने कहा कि माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था; झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए। विदेशी निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद।
एसटीएफ की कार्रवाई को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हु लिखा कि “यूपी STF को बधाई देता हूँ, श्री उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था!”
एसटीएफ की कार्रवाई को लेकर उमेश पाल की पत्नी की पहली प्रतिक्रिय सामने आई है। उन्होंने कहा कि “मैं सीएम योगी जी को न्याय दिलाने के लिए धन्यवाद देता हूं और उनसे अपील करता हूं कि हमें आगे भी न्याय दें। हमें सीएम पर पूरा भरोसा है।”
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…