India News (इंडिया न्यूज),Atiq Ahmed News: अतीक अहमद की मौत के साथ अतीक के आतंक का अंत हो चुका है लेकिन उसके गुर्गे प्रदेश में अभी तक सक्रिय हैं। उनका अंत नहीं हुआ है। अभी भी वह कहीं रंगदारी मांग रहे हैं तो कहीं जबरन जमीन कब्जा रहे हैं। कई मामले तो ऐसे जिनमें पीड़ितों की सुनवाई ही नहीं हुई। जिन मामलों में एफआईआर दर्ज हुई, उनमें भी कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
प्रयागराज के ऐनुद्दीनपुर करेली में रहने वाले मो. उमर ने करेलाबाग में आठ साल पहले जीवन भर की जमापूंजी खर्च करके एक प्लॉट खरीदा था। उन्होंने कहा कि 2019 में जब वह अपने प्लॉट पर मकान बनाने गए तो अतीक अहमद के गुर्गे नूर हमजा, बेलाल समेत अन्य ने उन्हें यह कहते हुए रोक दिया कि इसमें आधी जमीन उनकी भी है। उस समय से लेकर अभी तक वह वहां कोई निर्माण नहीं करा पाए हैं।