होम / Atiq Ahmed News: UP पुलिस को अतीक गैंग के हथियारों के गुप्त अड्डे का चला पता, गुर्गे ने खोले कई राज 

Atiq Ahmed News: UP पुलिस को अतीक गैंग के हथियारों के गुप्त अड्डे का चला पता, गुर्गे ने खोले कई राज 

• LAST UPDATED : June 6, 2023

India News(इंडिया न्यूज़),Atiq Ahmed News: उत्तर प्रदेेश के कौशांबी जिले से अतीक अहमद से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अतीक का शार्प शूटर और राजू पाल हत्याकांड के आरोपी अब्दुल कवी की 36 घंटे रिमांड के दौरान यूपी पुलिस को काफी अहम सबूत मिले हैं। इसके अलावा उसके बताए स्थान से अवैध हथियोरों का जखीरा भी बरामद हुआ। रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने अब्दुल कवी को लखनऊ के जिला जेल ले गए।

राजू पाल हत्याकांड में 18 साल से था फरार

बता दें कि सराय अकिल थाना क्षेत्र के भखन्दा उपरहार गांव के रहने वाले अब्दुल कवी, माफिया अतीक अहमद का शार्प शूटर है। दरअसल अब्दुल कवि का नाम राजू पाल हत्याकांड में चर्चा में था। आरोप सही साबित होने के बाद अब्दुल कवी पुलिस को 18 साल से चकमा देकर फरार था लेकिन उमेश पाल की हत्या होने के बाद पुलिस अब्दुल कवी की तलाश तेज कर दी। अब्दुल पर आरोप था कि उसने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों को छुपने में मदद की है। पुलिस ने इसके बाद शिकंजा कसा और अब्दुल कवी पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर दी।

36 घंटे की रिमांड में पुलिस के सामने कई राज उगला

इसके बाद ही अब्दुल कवी ने 5 अप्रैल को लखनऊ सीबीआई कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। इसी के बाद सराय अकिल पुलिस ने अब्दुल कवी को लेकर 14 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन अदालत ने महज 36 घंटे की रिमांड ही सराय अकिल पुलिस को दी है। रिमांड के दौरान पुलिस ने अब्दुल कवि से कई सवाल किए। इस पूछताछ में पुलिस को कई बड़ी जानकारी मिली।

अतीक के हथियारों के गुप्त अड्डे को किया खुलासा

इसके अलावा कवि ने अतीक के उस ठीकाने पर से भी पर्दा उठाया जहां पर अतीक के हथियारों के गुप्त अड्डे थे। बताई जगह से पुलिस को 10 अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 10 अवैध देशी तमंचा 12 बोर, 01 रिवाल्वर 32 बोर,66 जिन्दा कारतूस 315 बोर,22 जिन्दा करातूस 12 बोर और 25 अदद देशी बम मिला है।

Meerut News: मेरठ कब्रिस्तान की जमीन को लेकर बवाल, पुलिस पर पथराव हंगामा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox