होम / Ayodhya: रामनगरी में दूसरे देश के 120 कलाकार लेगें हिस्सा, जानिए दीपोत्सव कार्यक्रम से जुड़ी पूरी डिटेल

Ayodhya: रामनगरी में दूसरे देश के 120 कलाकार लेगें हिस्सा, जानिए दीपोत्सव कार्यक्रम से जुड़ी पूरी डिटेल

• LAST UPDATED : October 19, 2022

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, अयोध्या: रामनगरी में दीपोत्सव के लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। शहर भर में 3.06 लाख दिए जलाए जाने हैं। इसमें से करीब एक लाख दीप श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में जलाए जाएंगे। बता दें कि शहर के अन्य धार्मिक स्थलों व स्कूलों में दिए जलाए जाने हैं।

जानिए कहां-कहां होगा दीपोत्सव
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि धार्मिक स्थलों के लिए 21 अक्टूबर और विद्यालयों के लिए जीजीआईसी में 20 अक्टूबर को दीपोत्सव संबंधी सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी। बताया कि कनक भवन में 10 हजार, हनुमानगढ़ी व सुग्रीव किला/पर्वत में 5-5 हजार, मणि पर्वत पर 2 हजार, राम बल्लभ कुंज व बड़ा जानकी घाट में 6-6 हजार, बड़ा भक्त माल रामघाट व मणि राम छावनी में 8-8 हजार, राज सदन व लक्ष्मण किला में 5-5 हजार, अशर्फी भवन में 4 हजार, दशरथ महल बड़ी जगह व श्रीराम मन्त्रार्थ मण्डपम में 8-8 हजार, भरतकुण्ड में 25 हजार, दिगम्बर अखाड़ा में 3 हजार, राजा दशरथ की समाधि स्थल में 10 हजार, गिरिजाकुण्ड में 2 हजार, राम कचहरी में 3 हजार, गुप्तारघाट में 20 हजार, मुण्डा शिवाला नयाघाट में 2 हजार, करतलिया बाबा मंदिर नयाघाट पर 2 हजार, राधा कृष्ण मंदिर टेढ़ीबाजार में 2 हजार, पत्थर मंदिर अयोध्या में 2 हजार, चित्रगुप्त मंदिर में 2 हजार, हनुमान गुफा मंदिर में 2 हजार, छोटी देवकाली मंदिर में 2 हजार, बड़ी देवकाल मंदिर में 4 हजार, श्री सांई मंदिर चैदह कोसी अयोध्या में 2 हजार, रंग महल मंदिर में 2 हजार, राजा राज रत्न सिंहासन मंदिर में 2 हजार, शिव मंदिर रामघाट में 2 हजार, जालपा मंदिर में 2 हजार, अष्टभुजा माता मंदिर में 5 हजार, विभीषण कुण्ड में 3 हजार, सरयू लेवशशि हनुमान मंदिर में 2 हजार, कलिकुन्ज मंदिर में 2 हजार, दन्तधवन कुण्ड में 5 हजार, लौहारी पडाइन मंदिर विराजमान ठाकुरजी में 2 हजार, सीय राम जानकी किला लक्ष्मण घाट में 5 हजार, ठाकुर विजय राघव कुंज गोलाघाट में 1500, सुतीक्षण आश्रम अयोध्या में 1 हजार, खडेश्वरी मंदिर में 1500, गुरूद्वारा नजर बाग में 5 हजार व रामलला भवन मंदिर स्वर्गद्वारा में 2 हजार दीप इस तरह 44 स्थानों में कुल 3 लाख 06 हजार दीप प्रज्जलित किये जायेंगे। इसके अलावा 48 विद्यालयों में 48 हजार दीप जलाए जाएंगे।

राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सांस्कृतिक कलाओं का आयोजन
अयोध्या की दीपोत्सव में भव्यता का आकार हर बार बड़ा होता जा रहा है। यही वजह है कि इस बार बीते साल के मुकाबले न केवल अधिक दीपक जलाए जाएंगे। बल्कि राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सांस्कृतिक कलाओं का दर्शन भी अयोध्यावासी देख सकेंगे। दुनिया के दस देशों में किस तरह रामलीला का आयोजन होता है, यह वहीं के कलाकारों के माध्यम से अयोध्या में दिखाई देगा।

दूसरे देश के 120 कलाकार लेंगे हिस्सा
इस महाआयोजन के लिए तैयारियों में जुटे पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम, मंडलायुक्त नवदीप रिणवा और जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि इस बार बीते साल के मुकाबले भव्यता और अधिक होगी। यह छठवां दीपोत्सव है, जिसमें इस बार आठ देशों और दस प्रदेशों की रामलीलाओं का प्रदर्शन होगा। इण्डोनेशिया, श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैण्ड, रूस, फिजी, ट्रिनिडाड एण्ड टोबैगो व नेपाल के 120 कलाकार रामलीला व बैले का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, ओड़िसा, तमिलनाडु व झारखण्ड के करीब 1800 कलाकार रामलीला के साथ ही विविधि धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। हर वर्ष की तरह इस बार भी रामायण शीर्षक से फोटो/चित्र वीथिका भी तैयार की जा रही है जो रामकथा पार्क में प्रदर्शित होगी। इसमें रामायण तथा रामकथा परम्परा के विभिन्न आयामों पर सामग्री प्रदर्शित होगी। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को आने वाले सभी कलाकारों के खाने ठहरने आदि की व्यवस्था सौंप दी गई है। सभी का स्वागत भी अयोध्या के सांस्कृतिक अंदाज में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh News: प्रयागराज में कल पिता मुलायम सिंह यादव की अस्थितयां विसिर्जत करेंगे अखिलेश यादव, पत्नी डिंपल व चाचा शिवपाल रहेंगे मौजूद – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox