Uttar Pradesh News: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री अपूर्व चन्द्र ने गुरुवार को अयोध्या का दौरा किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण से पूरे प्रदेश में विकास और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सचिव ने कहा कि जिस तरह से अयोध्या का रेलवे स्टेशन विकसित हुआ है वो पूरे अयोध्या के विकास का जीता जागता सबूत है। उन्होंने कहा कि अयोध्या का रेलेव स्टेशन इस तरह से विकसित किया जा रहा है कि हर रोज 4 से 5 लाख श्रद्दालु आसानी से यहां पहुंचकर बिना किसी दिक्कत के दर्शन कर सकें।
श्री चन्द्रा ने नगर भ्रमण के दौरान श्री राम मंदिर निर्माण स्थल का जायजा लिया और निर्माण कार्य में शामिल श्रमिकों से बातचीत भी की। उन्होंने मंदिर निर्माण से आर्थिक और रोजगार के अवसरों के बारे में स्थानीय लोगों से भी बातचीत की।
सूचना प्रसारण सचिव रामलला की मूर्ति स्थापित होने के स्थल पर जाकर हो रहे निर्माण कार्य की जानकारी ली। पुजारियों ने उनका राम पटका पहना कर स्वागत किया। अधिकारियों ने श्री अपूर्व चन्द्र को बताया कि मंदिर का निर्माण इस आधार पर किया जा रहा है कि 2000 वर्षों से भी अधिक तक इसकी मजबूती बनी रहे।
सूचना प्रसारण सचिव ने मंदिर गर्भगृह समेत पूरे परिसर का भ्रमण किया। सूचना प्रसारण सचिव ने अयोध्या के कायाकल्प की कई परियोजनाओं को देखा। जहां यात्रियों के लिए भव्य अयोध्या मे बन रहे भव्य दिव्य मंदिर से न केवल अयोध्या की आध्यात्मिकता और गरिमा में वृद्धि होगी बल्कि यहां पर्यटन और रोज़गार की अपार संभावनाएं भी खुलेंगी।
मंदिर परिसर में काम कर रहे मजदूरों से सचिव सूचना प्रसारण ने स्वयं बात की और उनसे कार्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय समेत मंदिर निर्माण से जुड़ी सभी कार्यदायीं एजेंसियों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की देखरेख में मंदिर का निर्माण कार्य निरंतर गति से जारी है और 5 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भूमि पूजन के बाद से निर्माण प्रक्रिया का एक बड़ा हिस्सा पूर्ण हो चुका है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…