होम / Ayodhya News: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी की राम मंदिर की नई तस्वीरें, देखें

Ayodhya News: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी की राम मंदिर की नई तस्वीरें, देखें

• LAST UPDATED : May 12, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Ayodhya News: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की प्रगति को दर्शाती कुछ तस्वीरें जारी कीं है। इसको ट्वीट कर जारी किया गया है। उक्त राममंदिर की तस्वीरों को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के ट्वीटर हैंडल से जारी किया गया है। इन तस्वीरों में मंदिर के निर्माण कार्य की तेजी को देखा जा सकता है। वहीं माना जा रहा है कि साल के अंत तक भू गर्भगृह काम पूरा कर लिया जाएगा।

राम मंदिर की नईं तस्वीरें आईं सामने

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की प्रगति को दर्शाती कुछ तस्वीरें जारी कीं।

 

निर्माण कार्य तेज

अयोध्या में बन रहे राममंदिर का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है। वहीं अगले साल संक्रांति के तुरंत बाद ही रामलला की स्थापना की जाएगी। वहीं मंदिर के मुख्य द्वार का काम किया जा रहा है। इस साल दिसंबर तक इस कार्य को पूरा कल लिया जाएगा। जानकारी हो कि मंदिर निर्माण का काम 5 अगस्त 2020 से शुरू है। जिसके भूतल काम अगले साल के जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद रामललला की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। गौर हो कि इससे पहले भी राममंदिर की कई तस्वीरों को जारी किया गया था।

ब्रजेश पाठक ने किया था श्रमदान

कुछ दिनों पूर्व ही प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अयोध्या जाकर मंदिर निर्माम में श्रमदान किया था। वहीं उन्होंन मंदिर निर्माण को लेकर अपनी बातों को रखा था। पाठक ने कहा था कि सौभाग्य की बात है कि मंदिर निर्माण किया जा रहा है।

Also Read:

Gyanvapi Mosque Matter: हाईकोर्ट ने एएसआई को ‘शिवलिंग’ की कार्बन डेटिंग की दी अनुमति

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox