Prayagraj: देश में इस समय पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बेहद चर्चा में है. बागेश्वर धाम से मशहूर बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जल्द ही यूपी के प्रयागराज में अपना दरबार लगाने जा रहें हैं. यूपी के प्रयागराज में बागेश्वर धाम का दरबार लगने जा रहा है. इसके लिए तारीखों का भी निर्धारण किया जा चुका है. ऐसे में माना जा रहा है प्रयागराज प्रशासन की अनुमति मिलने के साथ ही कार्यक्रम आयोजित होगा.
मिली जानकारी के मुताबिक,फरवरी में दो तारीख को धीरेंद्र शास्त्री का दरबार प्रयागराज की मेजा तहसील में लगेगा. उक्त तिथि को धीरेंद्र शास्त्री का दरबार दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक लगेगा.जानकारी हो कि यह कार्यक्रम मेजा तहसील के सोना भवन परिसर में आयोजित किया जाएगा.
प्रयागराज के मेजा के कुंवरपट्टी सोना भवन में साल 2008 से मां शीतला कृपा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाता रहा है.इस साल भी इसका आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का भी निर्धारण हो चुका है. इस साल मां शीतला कृपा महोत्वस 29 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा.
धार्मिक अनुष्ठान के आखिरी दिन यानी की 2 फरवरी को ये बागेश्वर धाम का दरबार लगेगा. इसमे पंडित धीरेद्र शास्त्री उपस्थित होंगे.इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज है. आयोन करने वालों को अभी शासन की अनुमति लेना बाकी है. पुलिस ने कहा है ऐसे किसी कार्यक्रम अनुमति हेतु कोई प्रस्ताव नही आया है.
आपको बता दें कि पुलिस ने कहा कि “फिलहाल कार्यक्रम को लेकर आयोजकों की तरफ से हलफनामा नहीं दिया गया है. साथ ही जिस स्थान पर कार्यक्रम होगा उस ज़मीन के मालिक की तरफ से अनापत्ति भी दाखिल नहीं की गई है. कागजात उपलब्ध कराने के बाद अनुमति दी जाएगी.”
हालांकि इस मामले में आयोजको का कहना है पुलिस के साथ बात की जा चुकी है. कार्यक्रम की रुप रेखा पुरी की जा चुकी है. ऐसे में कोई भी कागजी कार्रवाई नही बची है. तय कार्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम का प्रारंभ 29 जनवरी को कलश यात्रा के साथ होगा.
31 जनवरी को भजन संघ्या आयोजित की जाएगी जिसमें सांसद व भोजपुरी गायक मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ आदि भी शामिल होंगे. हालांकि आयोजन करने वालों का कहना है कि बागेश्वर धाम के बाबा का कोई प्रोगराम यहां नही है. ऐसी खबरों से बचना चाहिए.