India News(इंडिया न्यूज़),Sanjay Mishra,Bahraich News: हर साल 21 जून को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद योग के फायदों के बारे में जागरुकता फैलाना और प्रेरित करना है। बता दें 21 जून 2015 से शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को हर वर्ष बड़े ही भव्य तरीके से पूरे विश्व में आयोजित किया जाता है। इस योग दिवस पर लोग कई तरह सहयोग करके अपने तन और मन को एकाग्र करते हैं।
इस साल अंतरराष्ट्री योग दिवस का नौवां साल है। भारत के साथ-साथ योग की ताकत को अब पूरी दुनिया मान रही है। शरीर को हेल्दी रखने के लिए योग करने की सलाह दी जाती है। योग से शरीर के साथ-साथ आपका मानसिक स्वास्थ्य भी सही रहता है।
भारत में योग का इतिहास पुराना है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है। साल 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में इसकी पहल की थी। 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस प्रस्ताव को पूर्ण बहुमत से पारित किया था। 193 सदस्य देशों में से 177 सदस्यों ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने के प्रस्ताव को ध्वनिमत से मंजूरी दी थी।
इंडिया न्यूज़ संवाददाता संजय मिश्रा के खबर के मुताबिक इस योग दिवस पर उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रदेश के सभी मदरसों में भव्य तरीके से इस दिवस को आयोजित करने का निर्देश जारी किया गया था। ऐसे में सरकार के निर्देश पर अधिक से अधिक मदद अधिक से अधिक मदरसों में इसकी भव्यता से तैयारी की जा रही है। इसी के मद्देनजर बहराइच की अगर बात करें तो तकरीबन 300 से अधिक मदरसों में तालीम हासिल करने वाले छात्र योगाभ्यास करेंगे।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…