उत्तरप्रदेश के बांदा जिले में नरैनी थाना क्षेत्र के अंतरगत एमपी की सीमा से सटे झाड़ियों में एक नवजात शिशु रोता हुआ मिला। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु को अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसके बाद अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे मध्यम प्रदेश की सीमा छोड़ पर की ये घटना है। जहां बच्चा झाड़ियों में लावारिस तरीके से कपड़े में लिपटा मिला।
जानकारी दें कि उसी जगह पर उधर से जा रहे व्यक्तियों ने एक नवजात शिशु की रोने की आवाज सुनी तो झाड़ियों के अंदर जाके देखा। मौके पर मौजूद व्यक्तियों की सूचना पर धरमपुर थाना प्रभारी श्रीकृष्ण सिंह अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। वहीं आनन-फानन में नवजात बच्चे को जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवा दिया गया। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार नवजात शिशु की आयु करीब दो दिन की बताई जा रही है।
वहीं लोगों का कहना है कि किसी बिन व्याही मां ने नवजात को जन्म देने के बाद लोक लाज के भय से झाड़ियों में फेंक दिया है। लोग तरह- तरह की बाते कर रहे हैं। लेकिन थाना प्रभारी का कहना है कि अज्ञात महिला के विरुद्द मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला की जांच की जा रही है।