Bank Holiday: फरवरी का महीना शुरू होने को है। ऐसे में इस बात को जानना बेहद जरुरी है कि हम ये जाने की फरवरी के महीने में कितने दिनो बैंको पर ताला मिलेगा। इस बात जानकारी होने से ये आप बैंक जाने से पहले खुद को तैयार कर सकते हैं।
जानकारी हो कि हर महीने की दूसरे और आखिरी शनिवार के दिन बैंक बंद रहता है। इस बार महीने की शुरुआत बुधवार से हो रही है ऐसे में पहले दिन तो बैंक नहीं बंद रहेंगे। साप्ताहिक बंदी और दूसरे तथा आखिरी शनिवार को मिला दें तो 6 दिन ऐसे ही बैंको पर ताला मिलेगा।
वहीं इस महीने महाशिवरात्रि के साथ अन्य त्यौहारों की शुरुआत हो रही है ऐसे में कई दिनों और बैंको पर ताला मिलेगा। सभी त्यौहारों और साप्ताहिक अवकाशों को जोड़ें तो पूरे महीने में अलग-अलग राज्यों में बैंक कुल 10 दिन बंद रहेंगे। अगर आपको फरवरी के महीने में कोई जरूरी काम निपटाना है तो इस बैंक हॉलिडे की लिस्ट को देखकर ही बैंक जाने का फैसला करें। फरवरी के महीने में शनिवार, रविवार की छुट्टी के अलावा महाशिवरात्रि जैसे पर्व पर बैंक बंद रहेंगे।
इन दिनों मिलेगा बैंको पर ताला
10 दिन बैंकों में रहेगा ताला
फरवरी महीना कुल 28 दिनों का होता है। ऐसे में 10 दिन विभिन्न कारणों से बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में इस महीने कुल 18 दिनों तक ही बैंको मे काम होगा। अगर आप बैंक बंद होने की स्थिति आप आसानी से इंटरनेट बैंकिंग यूपीआई के माध्यम काम कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- UP: लखनऊ में ई-रिक्शा गोदाम में लगी भीषण आग, 1 की मौत कई घायल