इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Agneepath Protest)। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बीच कुछ संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। बंद की सूचना पर सरकार भी सतर्क हो गई है। आरपीएफ और जीआरपी को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों में बंद के व्यापक असर दिखने के अनुमान हैं। पश्चिम बंगाल में अग्निपथ योजना के खिलाफ ‘भारत बंद’ के आह्वान के चलते हावड़ा में सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए। डीसीपी नॉर्थ अनुपम सिंह ने कहा कि जगह-जगह पुलिस तैनात है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैदी से तैनात हैं।
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद के मद्देनजर बिहार की राजधानी पटना के डाक बंगले चौराहा पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी हिंसा करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं। आदेश में साफतौर पर कहा गया है कि हिंसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बंद को देखते हुए झारखंड में सोमवार को सभी स्कूल-कॉजेल बंद करने का आदेश जारी किया गया है। बिहार में सरकार ने अलर्ट जारी करते हुए अधिकारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः तीनों सेनाओं में भर्ती प्रक्रिया के लिए तारीखों का एलान