होम / Big Allegation of Akhilesh Yadav : अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, सीबीआई-आईटी-ईडी बने बीजेपी के प्रकोष्ठ

Big Allegation of Akhilesh Yadav : अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, सीबीआई-आईटी-ईडी बने बीजेपी के प्रकोष्ठ

• LAST UPDATED : December 21, 2021

इंडिया न्यूज, मैनपुरी।

Big Allegation of Akhilesh Yadav : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि सीबीआई, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय को भाजपा के प्रकोष्ठ करार दिया। अखिलेश ने दावा किया कि सपा को मिल रहे जनसमर्थन से घबराई भाजपा ने उसके मुकाबले अपने छह रथ मैदान में उतार दिए हैं, लेकिन वे सपा के रथ को टक्कर नहीं दे पा रहे हैं।

आबादी के हिसाब से देंगे सम्मान (Big Allegation of Akhilesh Yadav)

सपा अध्यक्ष ने समाजवादी विजय रथ यात्रा के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम और आप पर आरोप लगता है कि हम किसी का हक छीन रहे हैं। सरकार बनने पर तीन महीने के अंदर जाति आधारित जनगणना कराकर आबादी के हिसाब से सभी को हक और सम्मान दिया जाएगा। जातीय जनगणना से सब कुछ साफ हो जाएगा। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर तीन महीने के अंदर जातीय जनगणना की जाएगी और आबादी के हिसाब से सभी को हक और सम्मान दिया जाएगा

चाचा संग गठबंधन का जिक्र करते ही छापेमारी (Big Allegation of Akhilesh Yadav)

अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा कि जैसे ही हमने उनकी पार्टी को साथ लिया तो दिल्ली से भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ, सीबीआई प्रकोष्ठ और ईडी प्रकोष्ठ सक्रिय हो गए। अब जैसे-जैसे चुनाव करीब आएगा और भाजपा को हार का डर सताएगा तब यह दिल्ली वाले उत्तर प्रदेश में और भी ज्यादा आएंगे। अखिलेश का इशारा पिछले दिनों अपने कुछ करीबी सहयोगियों के यहां आयकर विभाग के छापों की तरफ था।

(Big Allegation of Akhilesh Yadav)

Also Read : BJP Leader Ram Iqbal Singh Reached SP : सपा में पहुंचे भाजपा नेता राम इकबाल सिंह, अखिलेश यादव ने दिलाई सदस्यता

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox