इंडिया न्यूज, Budha Purnima News : बुद्ध पूर्णिमा के मद्देनजर, बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने बेंगलुरु में मांस की बिक्री और वध पर प्रतिबंध लगा दिया है। इससे पहले बीबीएमपी ने रामनवमी के मौके पर पशु वध और मांस की बिक्री पर भी रोक लगा दी थी। बुद्ध पूर्णिमा को बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस साल यह 16 मई को मनाया जाएगा।
बीबीएमपी का कहना है कि बौद्ध धर्म के इस खास पर्व के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। इसकी अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि बीबीएमपी के इस फैसले को कुछ अलग नजरिए से देख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एक वर्ग इसकी तारीफ भी कर रहा है। बहरहाल, देखते हैं बेंगलुरू के मीट कारोबारियों की इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है।
यह भी पढ़ेंः ताज का दीदार अब होगा आसान, सुबह छह बजे से मिलेगा टिकट