इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ (Siddhu Moosewala Murder Case)। चर्चित पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को ट्रांजिट रिमांड पर पूछताछ के लिए दिल्ली से लाई पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर से साढ़े पांच घंटे पूछताछ की। इस दौरान उससे 10 से 15 सवाल पूछे, जिनका वह गोलमोल जवाब देता रहा। उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और पुलिस को बरगलाता रहा। वह पूरे समय तिहाड़ जेल का रट्टा ही रटता रहा। बिश्नोई ने सभी सवालों के जवाब में कहा कि वह मूसेवाला की हत्या के दौरान तिहाड़ जेल में बंद था, उसे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है।
पहले दिन की पूछताछ में लॉरेंस से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद अब पंजाब पुलिस ने प्लान बी पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत बिश्नोई को अब तक मूसेवाला की हत्या में गिरफ्तार दूसरे गैंगस्टरों से रूबरू कराएगी। पुलिस के आला अधिकारियों को उम्मीद है कि दो दिन की पूछताछ में कई सवालों से पर्दा उठ जाएगा। बिश्नोई के मेडिकल में सभी जांचें सामान्य मिली हैं, इसके बाद भी वह तबीयत खराब होने का बहाना करता रहा। पहले दिन की पूछताछ में पुलिस ने बिश्नोई के साथ कोई सख्त रवैया नहीं अपनाया।
समझा जा रहा है कि पंजाब पुलिस लॉरेंस से अब सख्ती से पूछताछ कर सकती है। क्योंकि वह संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा है। इस बीच कहा जा रहा है कि पंजाब पुलिस की पूछताछ में बिश्नोई ने होशियारपुर जेल में बंद गैंगस्टर गोरा का नाम लिया है। इसके बाद पुलिस होशियारपुर जेल से गुरप्रीत गोरा को खरड़ लेकर आई है। गोरा कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का जीजा बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः भाजपा नेता अपर्णा यादव को दुबई से जान से मारने की धमकी