India News (इंडिया न्यूज़),Nitish Cabinet Meeting: बिहार की नीतीश सरकार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के वेतन में वृद्धि की है। बता दें, मंगलवार को सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक ने इस पर मुहर लगा दी है।
सामने आई जानकारी के अनुसार, नीतीश कैबिनेट ने आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय 3 हजार रुपए से बढ़ाकर 4500 रुपए प्रतिमाह कर दिया है। वहीँ, सहायक सेविका का वेतन 2250 रुपए से बढ़ाकर 3500 रुपए और सहायिकाओं का मानदेय 1500 रुपए से बढ़ाकर 2250 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। इसके अलावा सहायिकाओं को अतिरिक्त राशि के तौर पर 250 रुपए दिए जाएंगे।
मालूम हो, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था। उनकी मांग थी कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार मानदेय बढ़ाए और नौकरी स्थायी करे नहीं तो आने वाले चुनाव में NDA सरकार के खिलाफ वोट करेंगे। इसके अलावा कैबिनेट ने आर. ब्लॉक-दीघा नई सड़क के लिए 379 करोड़ रुपए की स्वीकृत दी है।
Also Read:-