होम / BJP Foundation Day: पीएम बोले- बीजेपी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि, 2014 के बाद लोगों ने देश के पुनर्जागरण की नई यात्रा की शुरू

BJP Foundation Day: पीएम बोले- बीजेपी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि, 2014 के बाद लोगों ने देश के पुनर्जागरण की नई यात्रा की शुरू

• LAST UPDATED : April 6, 2023

BJP Foundation Day: पीएम मोदी ने आज प्रदेश समेत देश के तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज हम सभी अपनी पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे हैं। मां भारती की सेवा में समर्पित प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं। भाजपा की स्थापना से लेकर आज तक जिन महान विभूतियों ने पार्टी को सींचा है। पार्टी को संवारा है, सशक्त और समृद्ध किया है, छोटे से छोटे कार्यकर्ता से लेकर के वरिष्ठ पद पर रह कर देश और पार्टी की सेवा करने वाले सभी महानुभावों को मैं शीश झुका कर प्रणाम करता हूं।

हनुमान जयंती के दिन बीजेपी स्थापना दिवस

पीएम मोदी ने कहा कि आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान जी की जन्म जयंती मना रहे हैं। हनुमान जी का जीवन और उनके जीवन के प्रमुख प्रसंग आज भी हमें पुरषार्थ के लिए प्रेरित करते हैं। भारत की विकास यात्रा के लिए प्रेरणा देते हैं। हनुमान जी के पास असीम शक्ति है लेकिन इस शक्ति का इस्तेमाल वो तभी कर पाते हैं जब स्वयं पर से उनका संदेह सआज भारत समंदर जैसी विशाल चुनौतियों को पार करने और उनका मुकाबला करने में पहले से ज्यादा सक्षम है।माप्त हो जाता है।

2014 से पहले भारत की भी यही स्थिति थी। लेकिन आज भारत बजरंगबली जी की तरह अपने भीतर सूक्त शक्तियों का आभास कर चुका है। आज भारत समंदर जैसी विशाल चुनौतियों को पार करने और उनका मुकाबला करने में पहले से ज्यादा सक्षम है।जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे।

बीजेपी के कार्यकर्ता जूझने को तत्पर

पीएम ने अपने संबोधन मे कहा कि बीजेपी के सभी कार्यकर्ता किसी भी परिस्थिति से जूझने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है।

उन्होंने कहा कि मां भारती को इन बुराइयों से मुक्ति दिलाने के लिए कठोर होना पड़े तो कठोर हों। आज की मॉडर्न परिभाषा में जिस बात का बार बार जिक्र किया जाता है वो है- Can Do Attitude अगर हनुमान जी का पूरा जीवन देखें तो डगर डगर पर Can Do Attitude की संकल्पशक्ति ने उनके लिए सफलता लाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करती है।

Also Read: Hanuman Janmutsav: प्रदेश भर में धूम-धाम से मनाया जा रहा हनुमान जन्मोत्सव, भक्तों ने निकाला जुलूस

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox