इंडिया न्यूज, लखनऊ (AKhilesh Yadav) : सपा अध्यक्ष व पूर्व मुंख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने चाचा शिवपाल यादव से उनके नाम नाम चिट्ठी लिखवाकर उसे दिल्ली से वायरल कर दिया। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण यह है कि चाचा से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक ने उसे ट्वीट कर वायरल किया। राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा की साजिश का यह हिस्सा था। सोमवार को वह राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के बाद विधानभवन में मीडिया से बातचीत में बोल रहे थे।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले भाजपा के प्रशिक्षित लोग हैं। उन्होंने कहा कि लुलु मॉल के निर्माण से राजधानी में निवेश आया है। लुलु मॉल का कार्य सपा सरकार के कार्यकाल में शुरू हुआ था। सुभासपा और शिवपाल यादव के मुद्दे पर अखिलेश ने कहा कि जिसे जाना है वह जा सकता हैं, वह किसी को रोक नहीं सकते।
यह भी पढ़ेंः बजरंग दल कार्यकर्ता पर चाकू से हमला, हालत गंभीर
पूर्व सीएम ने कहा है कि महंगाई की मार से जनता परेशान है और हुक्मरान बेफिक्र हैं। घरेलू अर्थव्यवस्था चौपट है, लेकिन भाजपा सरकार की संवेदनहीनता कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी सरकार में एक डालर के मुकाबले रुपया 80 के पार हो गया है। इससे अर्थव्यवस्था पर भारी दबाव पड़ा है। दिनोंदिन बढ़ती महंगाई के कारण विदेशों में पढ़ाना, विदेश यात्रा करना सब मुश्किल हो गया है। खाद, बीज, कृषि यंत्र सभी महंगे हैं। मोबाइल, कार खरीदना सब महंगा है।
यह भी पढ़ेंः नौ माह बाद खुलेगा पेंटर की मौत का राज, कब्र से निकाला जाएगा शव
Connect With Us : Twitter | Facebook