BJP v/s SP
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh) । समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद डिंपल यादव को मैनपुरी उपचुनाव में टिकट दिया है। इसके बाद अखिलेश यादव परिवारवाद को लेकर घिर गए हैं। सबसे ज्यादा हमले भाजपा कर रही है। भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि सपा में चुनाव लड़ने का अधिकार केवल सैफई कुनबे के पास है। सपा कार्यकर्ता तो केवल नारेबाजी के लिए है। सपा में हमेशा सैफई के यादव कुनबे को ही तवज्जो दी जाती है। उपचुनाव में डिंपल यादव को प्रत्याशी घोषित कर अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि वह परिवारवाद की राजनीति से बाहर नहीं आ सकते हैं।
भाजपा प्रवक्ता की यह बात सपा को इतनी खराब लगी कि ट्वीटर पर जंग शुरू हो गई है। सपा ने राकेश त्रिपाठी को ट्वीटर पर टैग करते हुए भाषा की मर्यादा भुला दी। लिखा कि आंख के अंधरे कान के बहरे और अकल से पैदल फ्लावर पार्टी के फूल नेता राकेश त्रिपाठी सुन, तेरे जैसे गर्दभों और मूर्खों को प्रवक्ता पद का लॉलीपॉप थमाकर भाजपा खुद परिवारवाद में संलिप्त है, संलग्न वीडियो देखकर अपनी औकात समझ ले, तेरे जैसों को सिर्फ दलाली करने का मौका मिल रहा है टिकट नहीं।
आंख के अंधरे कान के बहरे और अकल से पैदल फ्लावर पार्टी के फूल नेता @rakeshbjpup सुन ,
तेरे जैसे गर्दभों और मूर्खों को प्रवक्ता पद का लॉलीपॉप थमाकर भाजपा खुद परिवारवाद में संलिप्त है ,संलग्न वीडियो देखकर अपनी औकात समझ ले ,तेरे जैसों को सिर्फ दलाली करने का मौका मिल रहा है टिकट नहीं https://t.co/7ofeACXoxq pic.twitter.com/4ZIpzeMyz8
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) November 10, 2022
अब राकेश त्रिपाठी चुप बैठने वाले नहीं थे। उन्होंने भी ट्वीटर पर ही जवाब दिया। राकेश त्रिपाठी ने लिखा कि समाजवादी पार्टी से ऐसी ही भाषा की उम्मीद थी,ऐसी ही भाषा के मामले में, समाजवादी के सबसे बड़े भाषण वीर आजम खान के हश्र से सबक लेना चाहिए था। खैर… अपने अपने संस्कार….।
समाजवादी पार्टी से ऐसी ही भाषा की उम्मीद थी,
ऐसी ही भाषा के मामले में, @samajwadiparty के सबसे बड़े भाषण वीर आजम खान के हश्र से सबक लेना चाहिए था।
खैर… अपने अपने संस्कार…. https://t.co/ZMEg9NMdbo— Rakesh Tripathi (@rakeshbjpup) November 10, 2022
आजम खान के साथ आज क्या हुआ, पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करिए… आजम खान को रामपुर अदालत से झटका, विधायकी नहीं रहेगी