होम / BrijBhushan Singh: पहलवानों द्वारा खुद पर लगाए आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण सिंह बोले- हम सरकार को मजबूर कर देंगे

BrijBhushan Singh: पहलवानों द्वारा खुद पर लगाए आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण सिंह बोले- हम सरकार को मजबूर कर देंगे

• LAST UPDATED : May 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज),BrijBhushan Singh: पॉक्सो कानून के मुताबिक एक मामले का सामना कर रहे भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गुरूवार को कहा कि इस कानून का दुरुपयोग हो रहा है और वह संतों के नेतृत्व में इस कानून को बदलने के लिए सरकार को ‘मजबूर’ कर देंगे।

आगामी पांच जून को अयोध्या में संतों की एक विशाल रैली

बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाले पहलवानों की अपील पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीजेपी सांसद के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। सिंह पर एक मामला पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज हुआ। गौरतलब है कि बृजभूषण सिंह ने आगामी पांच जून को अयोध्या में संतों की एक विशाल रैली बुलाई है। जिसमें कहा जा रहा है कि 11 लाख लोग शामिल होंगे। इसी रैली की तैयारी को लेकर गुरूवार को सिंह ने एक सभा को संबोधित किया।

हम सरकार को पॉक्सो कानून बदलने को मजबूर कर देंगे-BJP सांसद

इस सभा को संबोधित करते हुए BJP सांसद ने पॉक्सो कानून और उसके प्रावधानों का जिक्र करते हुए विरोध किया और दावा किया कि इसका बड़े पैमाने पर दुरूपयोग हो रहा है। उनका कहना था कि इस कानून का बच्चों, बुजुर्गों एवं संतों के खिलाफ दुरूपयोग हो रहा है तथा अधिकारी भी इसके दुरुपयोग से अब अछूते नहीं रह गए हैं। उन्होंने कहा कि‘‘ साधु-संतों की अगुवाई में हम सरकार को पॉक्सो कानून बदलने को मजबूर कर देंगे। मेरे खिलाफ सभी आरोप  झूठे लगाए गए हैं। इनके पास मेरे खिलाफ कोई भी सबूत नहीं है।’’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox