होम / BSP MP Malook Nagar’s Property Seized : बीएसपी सांसद मलूक नागर की संपत्ति जब्त, 53 करोड़ का कर्ज न चुकाने पर एसबीआई का एक्शन

BSP MP Malook Nagar’s Property Seized : बीएसपी सांसद मलूक नागर की संपत्ति जब्त, 53 करोड़ का कर्ज न चुकाने पर एसबीआई का एक्शन

• LAST UPDATED : December 12, 2021

इंडिया न्यूज, नोएडा।

BSP MP Malook Nagar’s Property Seized : बसपा सांसद मलूक नागर और उनके भाई की संपत्ति को बैंक ने अपने कब्जे ले लिया है, जिसको लेकर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विज्ञापन भी जारी किया गया है। बैंक ने इस विज्ञापन में कहा है कि नागर डेयरी प्राइवेट लिमिटेड को उन्होंने कर्ज दिया था, जिसमें मलूक नागर और भाई राजवीर नागर गारंटर थे। (BSP MP Malook Nagar’s Property Seized)

12 जून 2017 को बैंक द्वारा उन्हें नोटिस जारी कर 60 दिन में 53 करोड़ 65 लाख 7 हजार 866 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा भुगतान नहीं किया गया। इसके बाद से यह राशि लगातार बढ़ रही है।

मेरठ व हापुड़ की संपत्ति जब्त (BSP MP Malook Nagar’s Property Seized)

भुगतान न करने पर बैंक द्वारा नागर डेयरी और मलूक नागर तथा उनके भाई राजवीर नागर की मेरठ तथा हापुड़ जिले की संपत्ति पर 9 दिसंबर को कब्जा लेने का दावा किया गया है। बैंक ने इसके संबंध में सूचना जारी कर कहा है कि इन संपत्तियों के संबंध में कोई भी लेन-देन न किया जाए। (BSP MP Malook Nagar’s Property Seized)

बसपा सांसद मलूक नागर एक बड़े व्यवसायी हैं और नोएडा में भी रियल एस्टेट के अनेक बड़े प्रोजेक्ट में वह जुड़े रहे हैं। हालांकि, सांसद बनने के बाद वह इन प्रोजेक्टों से हट गए थे और रियल एस्टेट कंपनियों में अपने पद से भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

(BSP MP Malook Nagar’s Property Seized)

Read More: Muzaffarnagar Crime : अनपढ़ ने यू ट्यूब पर सीखा तमंचा बनाना

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox