इंडिया न्यूज: (Budget session begins in Gairsain from today) गैरसैंण में आज से विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। साथ ही कांग्रेस ने सदन से लेकर सड़क तक सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी।
उत्तराखंड में आज से कैबिनेट की अहम बैठक शुरु होने जा रही है। बता दें, 11:30 बजे भराड़ीसैंण स्थित विधान सभा भवन में बैठक की जाएगी।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। साथ ही आज होने वाली कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड के बजट को भी हरी झंडी मिलेगी। कैबिनेट बैठक की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से की जाएगी। पक्ष और विपक्ष के विधायक इस दौरान सदन में मौजूद रहेंगे। वहीं बजट के पहले दिन ही विपक्ष द्वारा हंगामे के रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
गैरसैंण में होने वाले बजट सत्र के दौरान कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गई है। बजट सत्र के पहले दिन अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा, भर्ती घोटाला, जोशीमठ आपदा समेत अन्य मुद्वो को लेकर कांग्रेस पार्टी व एनएसयूआई के कार्यक्रर्ता विधानसभा कूच करेंगे। इस दौरान प्रदेश सरकार का भारी विरोध देखने को मिल सकता है।श्रीनगर पहुंची कांग्रेस नेत्री अनुकृती गुंसाई रावत ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि प्रदेश के ज्वलंत मुद्वों को लेकर कांग्रेस सरकार का विरोध करेगी। कहा कि 2020 में तत्कालिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था, लेकिन तब से न वहॉ विधानसभा सत्र का आयोजन किया गया न ही गैरसैंण में मुख्यमंत्री का कैंप कार्यालय बना।
साथ ही बजट सत्र को लेकर कहा कि सरकार को ऐसा बजट पेश करना चाहिए जिसमें महिला उद्वमीयों को लाभ मिले, न कि केवल उन्हें प्रशिक्षण तक ही सीमित रखा जाये। कहा कि यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि जो योजनायें संचालित की जाती हैं उनका लाभ केवल मंत्रीयों के चहेतों को ही मिलता है। आम आदमी आज भी पलायन करने को मजबूर है। उन्होनें बताया कि उनकी अपेक्षा है कि बजट महिला केन्द्रीत होने के साथ महिला हितकारी भी हो।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…