Budget 2023: कल संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitaraman ) ने बजट पेश किया। इस बजट को लेकर सरकार ने कहा कि सभी तबके के लोगों को ध्यान में रखकर बजट का निर्माण किया गया है। सरकार का कहना है कि इस बजट से आने वाले साल में हर व्यक्ति को लाभ होने जा रहा है। इस बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया है। निर्मला सीतरमण ने बताया कि अब सात लाख तक की आमदनी तक के लोगों को टैक्स स्लैब से बाहर रखा जाएगा।
सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath ) ने इस बजट को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। प्रेसवार्ता कर सीएम योगी ने कहा कि वित्त मंत्री ने अमृत काल का पहला बजट पेश किया है। बजट पेश होने के बाद हर वर्ग खुश है जो कि इतिहास में पहली बार हुआ है।
As per PM Modi's vision, when nation celebrates 100 years of freedom, every Indian would be able to proudly say that they're citizens of India – the biggest economic power. The most important aspect is that it (Budget) has a vision for the next 25 years: UP CM#UnionBudget2023 pic.twitter.com/FW6M5DdGVn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 2, 2023
उन्होंने कहा कि नए भारत की समृद्धि का नया संकल्प है। ये अपेक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है। विकसित भारत के निर्माण का बजट है किसानों के हित में बजट पेश किया गया है। सीएम ने कहा कि बजट में अन्त्योदय का विजन है। 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन का लाभ मिला है।
सीएम योगी ने कहा कि कोविड के दौरान, पिछले 3 वर्षों में, 80 करोड़ से अधिक लोगों ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ प्राप्त किया। इस सुविधा को एक और साल के लिए बढ़ा दिया गया है। पीएम मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार, जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा, तो हर भारतीय गर्व से कह सकेगा कि वे भारत के नागरिक हैं – सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति। सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि इसमें (बजट) अगले 25 वर्षों के लिए एक विजन है।
सीएम योगी ने कहा कि अगर हम 2013-14 के भारतीय रेल बजट से तुलना करें, तो इस बार 2.40 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है – 2013-14 की तुलना में 9% अधिक है। अमृत काल का यह पहला बजट विकसित भारत की सोच पर आधारित है।
यह एक समावेशी बजट है, जिसमें समाज के सभी वर्ग शामिल हैं। इस बजट में हर वर्ग के लोगों को मौका दिया गया है। सीएम योगी ने कहा कि भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला बजट है। इस बजट ने गांव समाज के वंचितों को अवसर देने का कार्य किया गया है।
ये भी पढ़ें- Banda: दो शादीशुदा सगी बहने अपने प्रेमियों संग फरार, पीड़ित पतियों ने थानें में मदद की लगाई गुहार