होम / Budget 2023: मुख्तार अब्बास नकवी ने की बजट की तारीफ, तो वहीं डिंपल यादव बजट से हुई निराश

Budget 2023: मुख्तार अब्बास नकवी ने की बजट की तारीफ, तो वहीं डिंपल यादव बजट से हुई निराश

• LAST UPDATED : February 1, 2023

Budget 2023: बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बजट की तारीफ करते हुए बजट को किसानों के हक में बताया। बजट के लिए उन्होंने कहा कि, यह बजट आत्मनिर्भर, सशक्त, और समर्थ भारत के लिए ये बजट सफल सफर का हमसफर रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विद्वान नेतृत्व का ये नतीजा है कि, आज देश में तमाम संकटों के बाद भी देश की अर्थव्यवस्था बिलकुल प्रभावित नहीं हुई।

रामचरितमानस पर बयानबाजी करने वाला आज्ञानी- अब्बास

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने रामचरित मानस के बयान पर चल रही राजनीति पर अपनी राय रखते हुए कहा है कि, ‘रामचरितमानस देश की आत्मा है। भगवान राम इस देश की रगों में बसते है। सिर्फ भीरत के ही नहीं बल्की, पूरी दुनिया की रगों में है, और इसपर अगर कोई बयानबाजी करता है तो वो अज्ञानी है।

आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया गया- डिंपल

डिंपल यादव ने बजट पर अपनी टिप्पणी देते हुए कहा कि, 2023 के इस बजट को अगले साल होने वाले आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। 2023 के इस बजट पर उनका कहना है कि, इस बजट में मध्यम वर्ग को कुछ राहत नहीं मिली है।

बजट से निराश हुई डिंपल यादव

बता दें कि, मोदी सरकार के इस नौवें बजट भाषण के पूरे होते ही विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। नौवें बजट भाषण के बाद सदन से बाहर आने पर समाजवादी पार्टी की सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव से इस बार के बजट की प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने इस बजट पर निराशा जाहिर की। निराशा जाहिर करते हुए कहा कि, अगले साल होने वाले आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए 2023 के इस बजट को पेश किया है। उन्होंने कहा कि, इस बजट से मध्यम वर्ग को कुछ राहत मिली है। हालांकि सरकार ने किसानों के लिए एमएसपी, रोजगार और युवाओं के लिए बजट में कुछ नहीं कहा है। अपनी बात रखते हुए डिंपल ने आगे कहा कि, ‘इस बजट में रेलवे की भी उपेक्षा की गई है। ये बजट निराश करने वाला बजट है।‘

दुसरे नेताओं का बजट पर बयान….

बजट में हर वर्ग की मदद की गई– फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला बजट पर टिप्पणी देते हुए कहा कि, इस बजट में मध्यम वर्ग को मदद दी गई है साथ ही सबको कुछ न कुछ दिया गया है। डेढ़ घंटे हमने बजट को सुना जब मौके आएगो तब इस मुद्दे पर बात की जाएगी।

‘बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं’- शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बजट पर अपनी राय रखते हुए कहा कि, ‘बजट में कुछ चीजें अच्छी थी, जिसे मैं बिलकुल नाकारात्मक नहीं कहुंगा। पर अभी भी कई सवाल है। जैसे बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं है।‘‘सरकार ने ये जिक्र नहीं किया कि सरकार क्या करने जा रही है?’ साथ ही शशि थरूर ने कहा कि, ‘बेरोजगारी महंगाई की बात भी बजट में नहीं की गई।‘

नारी शक्ति के हित में बजटस्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बजट के लिए कहा कि, इस बजट से महिलाओं का सम्मान बढ़ा। साथ ही इस बजट में बच्चों और किशोरों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा की गई और बताया गया कि ज़िला स्तर पर बच्चे कैसे पढ़ सकेंगे इसका भी उल्लेख किया गया। नारी शक्ति एक राष्ट्र सशक्त राष्ट्र का निर्माण कैसे करेगी इसका भी उल्लेख आज बजट में देखने को मिला है। ये बजट मध्यम वर्ग के हित में भी साबित हुआ है। इस बजट से भारत बहुत खुश है, भले ही विपक्षी दल नाराज हो।

यह भी पढ़ें-

Budget 2023: वित्त मंत्रालय के अलावा सीनियर ब्योरोक्रेट की टीम बनाती है आम बजट, जानिए क्या है प्रोसेस

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox