नई दिल्ली: इस वर्ष संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरु होगा. वही एक फरवरी के वित्त मंत्री निर्मला सितारमण देश के आम बजट को लोक सभा की पटल पर रखेंगी. इसकी जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने ट्विट कर दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “संसद का बजट सत्र, 2023 31 जनवरी से शुरू होगा और सामान्य अवकाश के साथ 66 दिनों में 27 बैठकों के साथ 6 अप्रैल तक चलेगा. अमृत काल के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, केंद्रीय बजट और अन्य मदों पर चर्चा के लिए सरकार तैयार है.
इस साल ये बजट सत्र कुल 66 दिन का होगा. कुल संसद सत्र 6 अप्रैल तक चलेगा. आपको बता दें कि इस सत्र का पहला भाग 13 फरवरी तक चलना है वही इसका दूसरा भाग अवकाश के बाद 13 मार्ट से चलेगा. बजट सत्र के पहले दिन लोक सभा और राज्य सभा को संयुक्त तौर से राष्ट्रपति द्रौपती मूर्मू संबोधित करेंगी.
नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये पांचवा बजट है जिसे कि निर्मला सितारमण पेश करने जा रही है. इसी के साथ एनडीए सरकार 2.0 कार्यकाल का आखिरी बजट है. अपने बजट में देश के लिए सरकार क्या नया करती है ये देखने वाली बात होगी. माना जा रहा है कि इस बजट सत्र के पहले सरकार तमाम राजनीतिक दलों के साथ सर्वदलीय बैठक कर सकती है.
आम लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. आम नागरिकों के सरकार के पिटारे में से क्या निकलता है ये देखने वाली बात होगी लेकिन महंगाई से लेकर बोरोजगारी तक तमाम ऐसे मुद्दे हैं जो कि आम लोगों को काफी प्रभावित करते हैं. इन मुद्दों को लेकर सरकार क्या कदम उठाती है ये देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें- आरजेडी के पूर्व अध्यक्ष Sharad Yadav के निधन पर पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक, सीएम योगी ने कही बड़ी बात
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…