UP News: बॉलीवुड के किंग खान और सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) में एक FIR दर्ज हुई है। बता दें कि गौरी खान के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में गैर जमानती धारा में यह केस दर्ज हुआ है। मुंबई के रहने वाले किरीट जसवंत शाह ने गौरी खान समेत तुलसियानी ग्रुप के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बता दें कि गौरी खान तुलसियानी ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर थीं। यह FIR गौरी खान समेत तीन लोगों पर हुई है। गौरी खान के साथ ही तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी और निदेशक महेश तुलसियानी के खिलाफ भी केस किया गया है।
क्या है केस करने वाले का आरोप?
तुलसियानी ग्रुप के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी, डायरेक्टर महेश तुलसियानी और ब्रांड एंबेसडर गौरी खान के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में FIR दर्ज हुई है। यह मामला सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में तुलसियानी गोल्फ व्यू में फ्लैट की खरीद से जुड़ा हुआ है। बता दें कि यह केस 86 लाख रुपए के फ्लैट के मामले में दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि रुपया लेने के बाद भी फ्लैट किसी और को दे बेच दिया गया। पीड़ित का कहना है कि इस कंपनी की ब्रांड एंबेसडर गौरी खान से प्रभावित होकर उन्होंने यह फ्लैट खरीदा था। उनका कहना है कि वे गौरी खान द्वारा किए गए प्रचार-प्रसार से प्रभावित थे।
मुंबई के कारोबारी की शिकायत के बाद केस तो दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी तक इस मामले में शाहरूख खान की पत्नी का बयान नहीं आया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। कंपनी का ब्रांड एंबेसडर होने की वजह से गौरी खान का नाम इस केस में आया है। अब देखना यही है कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…