इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
CDS Bipin Rawat Dies In Chopper Crash: तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में बुधवार को भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में देश के पहले चीफ आफ डिफेंस बिपिन रावत का निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हेलिकॉप्टर क्रैश में पत्नी मधुलिका समेत सभी 13 लोगों की मौत की खबर आई है। यह दुर्घटना तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर हुई, जिसमें उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनरल रावत की मौत की पुष्टि होने के बाद प्रधानमंत्री ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक बुलाई है। इससे पहले हादसे के बाद सभी घायलों को गंभीर हालत में वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया था। जहां से करीब साढ़े पांच घंटे तक खबर आती रही कि जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत कई जवान बुरी तरह घायल हैं। लेकिन फिर बारी-बारी से मौत की खबर आने लगी।
वायुसेना ने कहा, “गहरे अफसोस के साथ अब यह पता चला है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और उसमें सवार 11 अन्य लोगों की मौत हो गई है।” वहीं, जीपी कैप्टन वरुण सिंह एससी का वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
Gen Bipin Rawat, Chief of Defence Staff (CDS) was on a visit to Defence Services Staff College, Wellington (Nilgiri Hills) to address the faculty and student officers of the Staff Course today.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) December 8, 2021
इस हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे। इनमें तीन लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं हादसे के बाद सेना क्रैश की जांच करने की बात कह रही है। यह भी कहा जा रहा है कि Chief of Defence Staff General Bipin Rawat ये सभी लोग इस हेलिकॉप्टर के माध्यम से सभी लोग दिल्ली आ रहे थे।
गौरतलब है कि हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। हादसा इतना जोरदार था कि पूरा हेलिकॉप्टर जलकर राख में तब्दील हो गया है। राहत की बात केवल इतनी है कि हादसे में तीन लोग को रेस्क्यू कर लिया है। हेलीकॉप्टर में सीडीएस विपिन रावत की पत्नी भी मौजूद थीं। हादसा होने का कारण खराब मौसम बताया जा रहा है।
तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। एमआई-सीरीज के हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनके कर्मचारी और परिवार के कुछ सदस्य सवार थे। बताया जा रहा है कि 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। इन सभी को वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए ले जाया गया है। चौथे शख्स की तलाश जारी है।
अभी जनरल बिपिन रावत के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है, लेकिन सेना के सूत्र और कुछ पूर्व अफसरों ने जनरल बिपिन रावत की मौत को लेकर ट्वीट किया। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग ने जनरल बिपिन रावत को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी।
https://twitter.com/rwac48/status/1468511205538996228?s=20
हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिडेर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एन के गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, L/NK विवेक कुमार, L/NK बी साय तेजा, हवलदार सतपाल सवार थे।