इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Christian College Society Controversy : हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने स्थानीय क्रिश्चियन कॉलेज सोसाइटी में कुप्रबंधन के मामले में क्रिश्चियन कॉलेज समेत सोसाइटी के पांचों शैक्षणिक संस्थानों का डीएम लखनऊ को प्रशासक नियुक्त किया है। कोर्ट ने कहा कि जो लोग सोसाइटी का प्रबंधन कर रहे है वे तुरंत इसका प्रभार डीएम को सौंप दें। न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह ने यह आदेश बिशप सुबोध सी मोंदल व अन्य की याचिका पर दिया। इसमें, सोसाइटी में कुप्रबंधन का मुद्दा उठाया गया था।
कोर्ट ने कहा कि याचिका से पता चलता है कि क्रिश्चियन कालेज पूरी तरह कुप्रबंधन की गिरफ्त में है। सोसाइटी चर्च की संपत्तियों को बेचा गया है। सोसाइटी के कुप्रबंधन संबंधी कई मुकदमें अदालतों में चल रहे हैं। सोसाइटी की संपत्तियों को पहले की तरह निस्तारित नहीं किया जाना चाहिए। कोर्ट ने अंतरिम आदेश में डीएम को सोसाइटी के प्रशाशक के रुप में चार्ज लेकर यह देखने को कहा है कि सोसाइटी के संस्थानों का प्रबंधन समुचित तरीके से हो।
(Christian College Society Controversy)