इंडिया न्यूज, गोरखपुर।
City Forest Park to be Built in Rajhi Camp Area : गोरखपुर एयरपोर्ट के पास रजही कैंप क्षेत्र में 50 हेक्टेयर में सिटी फॉरेस्ट पार्क विकसित किया जाएगा। इसका प्रस्ताव दस दिन पहले बनाकर वन विभाग की तरफ से केंद्र सरकार को भेज गया है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। इसके बनने से शहर के किनारे जंगल का लुत्फ लेने के साथ वहां बच्चे आराम से घूम टहल सकेंगे। बड़े भी सुबह की सैर कर सकते हैं।
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री ने नगर वन उद्यान योजना (सिटी फॉरेस्ट पार्क) का एलान किया था। देश के 200 शहरों में 10 से 50 हेक्टेयर भूमि में सिटी फॉरेस्ट पार्क बनाने की योजना बनी थी। इसमें गोरखपुर भी शामिल है। तत्कालीन डीएफओ अविनाश कुमार ने तिनकोनिया रेंज की रजही बीट में आरक्षित वन ग्राम रामगढ़ कंपार्ट नंबर-2 में जमीन चिह्नित की थी। वन निगम की तरफ से दस दिन पहले इस जमीन को सिटी फॉरेस्ट पार्क बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया।
(City Forest Park to be Built in Rajhi Camp Area)
Read More: Muzaffarnagar Crime : अनपढ़ ने यू ट्यूब पर सीखा तमंचा बनाना