लखनऊ: CM योगी ने कल देश शाम तक अपने मंत्रीमंडल के साथियों के साथ बैठक की। सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में दोनो डिप्टी सीएम समेत सभी कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रबार समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। इस बैठक में तमाम प्रस्तावों पर मुहर लगी तो वहीं सभी जिलों के प्रभारी मंत्री भी नामित किए गए। ये नामित मंत्री आने वाले 1 साल तक प्रभारी बने रहेंगे। सीएम योगी ने निर्देशित हुए कहा कि सभी अपने क्षेत्रों में जाएंगे और लोगों से रुबरु होंगे। सीएम ने आदेशित करते हुए कहा कि आने वाले समय में चुनाव है ऐसे में सभी जनता के साथ संवाद बनाए और लोगों के बीच में रहने का प्रयास करें।
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना को लखनऊ व गोरखपुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। इसी तरह कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को अयोध्या व आजमगढ़, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को प्रयागराज व बांदा, महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य को झांसी व कानपुर देहात, गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को अलीगढ़ व इटावा, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को वाराणसी व बरेली, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को मेरठ व संभल, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को कानपुर नगर व मीरजापुर, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर को गोंडा व मऊ, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को मुरादाबाद व वाराणसी, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान को बस्ती व फतेहपुर।
सीएम ने इस समीक्षा बैठक में विशेष बल आने वाले समय मे होने वाले निकाय चुनाव को लेकर और अगले साल होने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर रखा। सीएम ने चुनाव से पहले ही मंत्रियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी है। सभी प्रबारियों को हर सप्ताह की रिपोर्ट देनी होगी।सीएम ने कहा कि आप सभी हमेशा क्षेत्र में रहने का प्रयास करें साथ ही कम से कम 24 घंटे का समय लोगों को जानने में और उनकी समस्याओं को सुनने के लिए रखें।
ये भी पढ़ें- UP Politics: मुगल गार्डन का नाम बदलने पर भड़की मायावती, ट्वीट कर उठाए कई सवाल