देहरादून: जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव पर सरकार की नजर है. सीएम धामी लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं. वो लगातार अधिकारियों से जानकारी ले रहें हैं. आज हो रहे राहत बचाव कार्य की समीक्षा करने जोशीमठ जाएंगे साथ ही रात में भी वहीं रुकेंगे. जिसके लिए वो रवाना हो गए हैं. सीएम धामी वहां पर लोगों से मुलाकार करेंगे और अधिकारियों से स्थिति की जानकारी लेंगे.
Joshimath land subsidence | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami left for Joshimath from Dehradun to take stock of the situation there. He will stay in Joshimath tonight.
(File photo) pic.twitter.com/ZQF8jDECfe
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 11, 2023
जोशीमठ में भू-धंसाव पर सीएम धामी ने नज़र बना रखी है. वो लगातार अधिकारियों के संपर्क में है. कुछ दिन पहले ही वो जोशीमठ के उन इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था जो कि इस स्थिति से प्रभावित हैं. इस दौरान वो प्रभावित लोगों से भी मिले थे साथ ही उनकों हर संभव मदद का भरोसा भी जताया. उसके बाद वो जोशीमठ की स्थिति पर नजर रखें हुएं है. सीएम धामी ने निर्देशित किया है कि हर स्थिति में लोगों की मदद की जाए जिसमे किसी प्रकार की कोई समस्या न हो.
जोशीमठ में कल असुरक्षित घोषित होने के बाद होटल मलार को तोड़ने के लिए प्रशासन पहुंचा जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. लोगों के प्रदर्शन के बाद प्रशासन को वापस लौटना पड़ा. इस विषय पर सीएम धामी ने कहा कि जो भी इमारत चिन्हित है उनके अलावा किसी को भी इमारत को नही तोड़ा जाएगा वही जो भी बिल्डिंग तोड़ी जा रही है उनका आकलन बाजार कीमत के तौर पर होगा. लोगों जिन लोगों को विस्थापन करना पड़ रहा है उनको किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Uttrakhand: जोशीमठ के बाद टेहरी जिले में भी घरों की दीवारों पर दिखीं दरारें, लोगों में दहशत का माहौल