CM Yogi Adityanath: सीएम योगी पहुंचे आगरा, किया मेट्रो टनल की खुदाई का शुभारंभ

(Chief Minister Yogi Adityanath inaugurated the tunnel construction work of Metro at Ramlila Maidan in front of Agra Fort.): आगरा किला के सामने मौजूद रामलीला मैदान में मेट्रो के टनल निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ किया। शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, ‘आज यहां पर अंडरग्राउंड टनल निर्माण के कार्य का शुभारंभ हुआ है।‘

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंचे हैं। आगरा पहुंचते ही खेरिया एयरपोर्ट पर आगरा के जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। स्वागत के बाद मुख्यमंत्री आगरा किला के सामने मौजूद रामलीला मैदान पहुंचे, और वहां उन्होंने मेट्रो के टनल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। बता दें, मुख्यमंत्री को रविवार को आना था पर गाजियाबाद में पार्टी कार्यक्रम में जाने के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।

गंगा, यमुना टीबीएम का शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलीला मैदान में पहुंचकर रिंग सेगमेंट पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद पूजा-अर्चना करके, बटन दबाकर टनल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। बता दें, आगरा के टनल बोरिंग मशीनों को गंगा और यमुना का नाम दिया गया है, तो वहीं, कानपुर में इन मशीनों का नाम तात्या और नाना था। हर दिन करीब 10-12 मीटर तक टनल तैयार की जाएगी। वहीं, यूपी मेट्रो कॉरपोरेशन की ओर से आगरा मेट्रो के भूमिगत भाग में अप और जाउन ट्रैक के लिए दो बराबर सुरंगों का निर्माण किया जाना है।

शुभारंभ के दौरान सीएम ने कहा कि…

शुभारंभ के दौरान सीएम योगी ने कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉरपोरेशन पर्यावरण के सभी मानकों का पालन करते हुए समय से छह माह पूर्व, पूर्वी कॉरिडोर के कार्य को संपन्न करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ा है।‘ आगे बढ़ते हुए सीएम ने कहा कि, ‘आज यहां पर गंगा और यमुना दो अंडरग्राउंड टनल निर्माण के कार्य का शुभारंभ हुआ है। मुझे प्रसन्नता है कि उत्तर प्रदेश में हम पहले से ही लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर में मेट्रो सेवाओं का संचालन कर रहे।‘

‘ट्रांसपोर्ट के अत्याधुनिक साधन की मांग को पूरा करने का प्रयास’- सीएम

साथ ही सीएम योगी ने कहा कि, ‘आगरा में विकास और रोजगार के बेहतर सृजन के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अत्याधुनिक साधन की यहां के जनप्रतिनिधिगण लंबे समय से मांग करते रहे हैं। हमारा प्रयास है कि दिसंबर 2023 तक हम लोग कोरिडोर के कार्य जो लगभग 6 किलोमीटर है, इसे पूरा करने में सफल होंगे। इसके लिए दो कोरिडोर पहले विकसित करने के लिए स्वीकृति दी गई है, जो 29 किलोमीटर 400 मीटर लंबा है। कोरिडोर के कार्य पर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। सुरक्षा के सभी मांगों को पूरा किया जा रहा है और आज यहां पर पुनर्निर्माण के कार्यक्रम का भी हमने शुभारंभ किया है।‘

यह भी पढ़ें-

Ramcharitmanas Vivad: स्वामी प्रसाद के बयान से नाराज ब्राह्मण समाज, जाने पूरा मामला

Gulista

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

4 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

4 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

4 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

4 months ago