Controversy
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ लटके झटके वाला बयान देकर कांग्रेस नेता अजय राय की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। भाजपा पर उन पर हमलावर है तो उनके खिलाफ कानूनी एक्शन भी शुरू हो गया है। मंगलवार को सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह केस भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने दर्ज कराया है। यह केस आईपीसी की धारा 153 B, 354 A और 501 में दर्ज हुआ है।
महिला आयोग ने जारी किया सम्मन
वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी स्मृति ईरानी को लेकर अजय राय के बयान का संज्ञान लिया है। आयोग ने अजय राय के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए इसकी निंदा की है। आयोग ने अजय राय को सम्मन जारी किया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से जारी सम्मान के अनुसार उन्हें 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पेश होना पड़ेगा।
स्मृति ईरानी ने कहा- गांधी खानदान को पसंद है ये भाषा
कांग्रेस नेता अजय राय के बयान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि महिला के प्रति अभद्र टिप्पणियां करना हमारे संस्कार का का विषय नहीं है, यह उनके संस्कार का विषय हो सकता है। अगर गांधी खानदान को पसंद है अभद्र भाषा तो कोई भी कांग्रेसी जो अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है वह माफी क्यों मांगेगा।
स्मृति ने किया था ये ट्वीट
सुना है @RahulGandhi जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है।
तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूँ? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं???
PS: You & Mummy ji need to get your mysoginistic goons a new speechwriter.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) December 19, 2022
अजय राय अभी भी अपने बयान पर कायम
अजय राय ने सोनभद्र में कहा था कि स्मृति ईरानी अमेठी आती हैं तो लटके झटके दिखाकर चली जाती हैं। फिलहाल अजय राय अपने उस बयान पर कायम हैं। उन्होंने मंगलवार को सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी असंसदीय भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है। वह कतई माफी भी नहीं मांगेंगे।
जनता स्मृति को खोज रही
चंदौली में बातचीत के दौरान अजय राय ने कहा कि जनता अपने नेता को इसलिए चुनती है कि वह क्षेत्र का विकास करेगा। अजय राय ने कहा कि आप सुख दुख में साथ नहीं रहेंगे। क्षेत्र का विकास नहीं करेंगे, वहां की पूरी सड़कें टूटी हुई हैं। कल कारखाने बंद पड़े हैं। भेल यानी BHEL का कारखाना बंद पड़ा है। ट्रिपल आईटी का काम रुका हुआ है। जनता आपको अपने बीच में चाहती है। केवल आए और घूमकर चले जाएंगे तो उसको क्या कहा जाएगा। उसको लटके झटके ही बोला गया है।