Controversy
इंडिया न्यूज, मैनपुरी (Uttar Pradesh) । मैनपुरी में 5 दिसंबर को वोटिंग है। ऐसे में चुनावी प्रचार तेज हो चुका है। साथ ही जुबानी जंग भी तेज हो गई है। इसी क्रम में शिवपाल यादव ने भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य पर निशाना साधा और विवादित बयान दे डाला। शिवपाल ने कहा कि ‘वो हमारे पीछे ऐसे लगे रहते थे, जैसे बैलगाड़ी के नीचे कोई कुत्ता।’
फिलहाल शिवपाल के इस बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है। कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने ये ही समाजवादी पार्टी की मानसिकता है। मैनपुरी की जनता इन्हें जवाब देगी। सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि जिस प्रकार से शिवपाल सिंह जी ने अपने बयान में कहा है कि जिस प्रकार से हम लोग नेताजी बुलाते थे, उसी प्रकार से अखिलेश को छोटे नेताजी बुलाएंगे। यही कारण है कि जिस प्रकार से अखिलेश यादव ने केशव मौर्या का अपमान खुली विधानसभा में किया था आज उसी प्रकार से रघुराज सिंह शाक्य का अपमान इन्होंने मैनपुरी के चुनाव में किया है। निश्चित रूप से मैनपुरी की जनता इन्हें जवाब देगी।
पहले भी शिवपाल ने दिया था विवादित बयान
शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य पर पहली बार निजी हमला नहीं किया है। इससे पहले भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि रघुराज शाक्य स्वार्थी और अवसरवादी हैं। एक चुनावी सभा में शिवपाल यादव ने कहा था कि ‘यहां कोई टहल रहा है जो कह रहा है कि मैं शिवपाल यादव का शिष्य हूं, तुम शिष्य तो दूर चेला भी नहीं हो।’