दुबई से लौटे युवक के साथ ही छह और कोरोना संक्रमित मिलने के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं दिल्ली से आई एक महिला जो की बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रोफेसर हैं। ये महिला भी संक्रमण की चपेट में आ गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण की लेकर अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है। उसके अनुसार बीते छह कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. एसएस कन्नौजिया का कहना है कि दुबई में जॉब करता है। युवक बड़ागांव रहने वाला है। वहीं उसकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है। युवक की जांच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
आपको बता दें कि महमूरगंज का रहने वाला है जिसकी उम्र 61 वर्ष बताई जा रही है। व्यक्ति संक्रमित बताया जा रहा है। स्वास्तिक टॉवर लंका की रहने वाली है। उसकी उम्र 59 वर्ष है। महिला पेशे से प्रोफेसर है। इस महिला की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं मध्यप्रदेश से बीएचयू में बीपीएड का 23 वर्षीय छात्र संक्रमित मिला है। सारे लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों के पालन करने की सलाह दी गई है। वहीं जिले के अंदर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78 पहुंच गई है। जिसमें से 46 संक्रमित होम आइसोलेशन में मौजूद हैं। कुल अभी तक 32 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।