इंडिया न्यूज, Madhya Pradesh News : मध्यप्रदेश के सागर के नजदीक मझगुवां गांव में दिल को झकदोर देने वाली घटना सामने आई। यहां बहन के कुएं में गिरने से मौत के बाद करीब 430 किमी बाइक चलाकर चचेरा भाई गांव पहुंचा। यहां उसने बहन की चिता पर लेटकर खुद जान दे दी। बाद में बहन की चिता के पास उसका अंतिम संस्कार किया गया। यह घटना पूरे प्रदेश में धीरे-धीरे वायरल हो रही है।
ज्योति उर्फ प्रीति (21) के बड़े भाई शेरसिंह ठाकुर ने बताया कि खेत पर सब्जियां लगी हैं। ज्योति शाम को सब्जियां लेने के लिए गई थी लेकिन देर तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने सोचा ज्योति सहेली के घर गई होगी। देर रात तक घर न आने पर उसकी तलाश शुरू हुई लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा।
सुबह नौ बजे ज्योति के पिता भोले सिंह खेत गए। उन्हें लगा कहीं ज्योति कुएं में न गिर गई हो। उन्होंने कुएं में मोटर लगाकर पानी खाली कराया। दो घंटे बाद 11 बजे कुएं में ज्योति के कपड़े दिखाई देने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ज्योति का शव कुएं से बाहर निकाला और पीएम के लिए भेजा। ज्योति मरने की खबर धार में रह रहे चचेरे भाई करण ठाकुर (18) को लगी तो वह बाइक से सागर के लिए निकल पड़ा।
बहेरिया थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया पोस्टमॉर्टम के बाद ज्योति का शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने शुक्रवार शाम को गांव के पास ही उसका अंतिम संस्कार किया। ज्योति के बड़े भाई शेर सिंह ने बताया अंतिम संस्कार के बाद परिजन घर आ गए।
शनिवार सुबह 11 बजे गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि ज्योति की चिता के पास उसका भाई आग में झुलसा पड़ा देखा। करण धार से अक्सर मझगुवां गांव आया-जाया करता था। इसलिए गांव के कुछ लोग भी करण को जानते थे।
करण के झुलसने की सूचना पिता उदय सिंह को दी। उन्होंने बताया करण शुक्रवार शाम को ही बहन की मौत की सूचना पर सागर के लिए बाइक से निकल गया था। शेर सिंह ने बताया कि करण शनिवार सुबह सात से नौ बजे के बीच श्मशान पहुंचा होगा और बहन की जलती चिता पर लेट गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
शनिवार दोपहर में करण की मौत के बाद उसका शव पीएम के लिए भेजा गया। मां-बाप धार से सागर नहीं पहुंच पाए थे। रात में मां-बाप मझगुवां गांव पहुंचे। उनकी मौजूदगी में रविवार सुबह बहन ज्योति की चिता के पास भी करण का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि 21 साल की ज्योति उर्फ प्रीति कुएं में गिरने से मौत हो गई जबकि उसके चचेरे भाई ने बहन की जलती चिता पर लेटकर जान दे दी। इन दोनों मामलों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः आगरा में तालाब से कब्जा हटवाने गई राजस्व टीम पर हमला
Connect With Us : Twitter | Facebook
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…