इंडिया न्यूज, रायबरेली।
CRPF Jawans Reached Martyr’s Sister’s Wedding : एक शादी का वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। ये शादी कश्मीर में पिछले दिनों शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान की बहन की थी और इसमें भाई का फर्ज निभाने के लिए शहीद की बटालियन के दोस्त पहुंचे थे। (CRPF Jawans Reached Martyr’s Sister’s Wedding)
इन जवानों ने इस शादी में भाई का फर्ज अदा किया जिसकी पूरे देश में तारीफ की जा रही है। बहन की शादी में डोली उठाने के लिए उसके दर्जनों भाई पहुंच गए और शहीद का परिवार इस दौरान काफी भावुक नज़रआया।
बता दें कि दक्षिण कश्मीर के आतंकग्रस्त क्षेत्र पुलवामा के लेथपुरा में स्थित 110 बटालियन सीआरपीएफ में तैनात सिपाही शैलेंद्र प्रताप सिंह आतंकियों से मोर्चा लेते हुए पांच अक्टूबर 2020 को शहीद हो गए थे। (CRPF Jawans Reached Martyr’s Sister’s Wedding)
देश की खातिर सर्वोच्च बलिदान देने वाले इस जवान की बहन की शादी में पहुंचकर सीआरपीएफ के साथियों ने भाई ने फर्ज अदा किया। जवानों ने शादी में भाई की सभी जिम्मेदारियां निभाई और सभी रस्मों में भी भाग लिया। शहीद जवान शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन ज्योति सिंह की 13 दिसंबर, 2021 को अपने गृह निवास में शादी हुई।
(CRPF Jawans Reached Martyr’s Sister’s Wedding)