WPL 2023: वूमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League 2023) के 11वें मुकाबले में सोमवर को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बेहद रोमांचक जीत दर्ज की। दिल्ली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आखिरी तीन गेंदों में जीत के लिए सात रनों की जरूरत थी। ये मुकाबला किसी भी तरफ जा सकता था। कैपिटल्स की बल्लेबाज जेस जॉनसन ने अगली दो गेंदों पर पहले छक्का और फिर चौका लगाकर इस रोमांंचक मुकाबले को जीत लिया। इसके साथ ही अगर अंक तालिका की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के नाम पांच मैचों में ये चौथी जीत के साथ 8 प्वाइंट्स हो गए हैं। प्वाइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस के बाद दूसरे स्थान पर बरकरार है।
महिला IPL के आधे मुकाबले लगभग समाप्त हो चुके हैं। ऐसे में दिल्ली और मुंबई की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। तो वहीं स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी के लिए नॉकआउट में पहुंचना अब एक चुनौती के साथ-साथ असंभव भी लग रहा है। उन्हें अभी तक खेले गए सभी पांचों मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है और वो प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर खड़ी है। बाकी बचे तीन मैच अगर आरसीबी जीत भी जाती है तो भी उन्हें अन्य टीमों के प्रदर्शन के आधार पर टॉप-3 टीमों में जगह बनाने की राह तलाशनी होगी।
एलिसा पैरी की 52 गेंदों पर नाबाद 67 रनों की पारी के बदौलत आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 150 रन स्कोर बोर्ड पर तांग दिए। आरसीबी की विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋचा घोष ने अंत के ओवरों में तूफानी पारी खेली। उन्होंने 16 गेंदों पर 231.25 के रनरेट के साथ 37 बना डाले। दिल्ली की शिखा पांडे ने तीन विकेट हॉल अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 2 गेंद शेष रहते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। हालांकि दिल्ली की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पिछले मैच की हीरो उनकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही पिछले मैच की हीरो रहीं शेफाली वर्मा अपना खाता तक नहीं खोल पाई और पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गई।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…